जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आखिरी पड़ाव पर है। यात्रा का समापन कल सोमवार 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा।
बता दें कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी का बलिदान दिवस भी है। वहीं आज रविवार को श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर राहुल गांधी ने तिरंगा फहरा दिया है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान राहुल गांधी के साथ बहन प्रियंका गांधी और कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी शामिल रहे। श्रीनगर में राहुल के झंडा फहराने के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर था, और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
कई विपक्षी दल भी शिरकत करेंगे
12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से होकर गुजरने वाली भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार को समापन होगा जिसमें कई विपक्षी दल भी शिरकत करेंगे। वहीं, बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1