- कैराना में एसपी के छापे में खुली खाकी की चेकिंग की पोल
- तीन गाडियों पर न रायल्टी मिली, न ही कोई कागजात
जनवाणी ब्यूरो |
कैराना: पुलिस की चेकिंग की पोल शुक्रवर की रात्रि उस समय खुल गई जब पुलिस अधीक्षक ने हरियाणा की ओर से आ रही रेत से भरी 10 ओवरलोड गाड़ियों को पकड़ लिया।
ये गाड़ियां कैराना यमुना ब्रिज चेकपोस्ट से खाकी की मिलीभगत से आराम से गुजर रही थी। रेत से भरी 7 गाड़ियों के पास खनन विभाग की जहां रायल्टी मिली, वहीं उनकी आड़ी में तीन गाड़ियों में बिना कागजात तथा रायल्टी के चेकपोस्ट से निकाला जा रहा था। जिस पर उनके खिलाफ सीज करते हुए लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
शुक्रवार की रात्रि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल तथा एआरटीओ प्रवर्तन दल के पीटीओ राजेंद्र श्रीवास्तव के साथ कैराना कोतवली क्षेत्र में पुलिस चेकिंग का जायजा लेने पहुंचे।
एसपी के साथ-साथ प्रवर्तन दल की टीम ने पानीपत बाईपास से हरियाणा की ओर से आ रही रेत से भरी 10 गाड़ियों को पकड़ लिया। ये गाड़ियां इससे पहले कैराना यमुना ब्रिज पुलिस चेकपोस्ट से खाकी की शह पर आराम से निकाल दी गई थी। प्रवर्तन दल के पीटीओ ने गाड़ियों के कागज चेक किए तो बड़ा खुलासा हुआ।
दरअसल, 7 गाड़ियों के पास जहां खनन विभाग की रायल्टी मिली, वहीं तीन गाड़ियां बिना रायल्टी और कागजात के पुलिस चेकपोस्ट से आराम से पार हो गई। इसके बाद एआरटीओ प्रवर्तन दल के पीटीओ ने गाड़ियों का कांटे पर वजन कराया तो प्रत्येक गाड़ी में 20 टन से अधिक ओवरलोड बालू रेत भरा मिला।
एसपी विनीत जायसवाल द्वारा रेत से भरे ओवरलोड वाहनों को पकड़ने की सूचना पर सीओ कैराना प्रदीप सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ ने रेत से भरी गाड़ियों को कब्जे में लिया।
पीटीओ राजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़ी गई 7 गाड़ियों के पास खनन विभाग की रायल्टी मिली है जबकि तीन गाड़ियों के पास न तो रायल्टी थी, न ही गाडियों के कागजात। रेत से भरी सभी 10 गाड़ियें को सीज कर दिया गया। रेत से भरी गाडियों की रिपोर्ट खनन विभाग को भेज दी गई है।
एसपी तथा पीटीओ द्वारा पकड़ी गाड़ियों के चालक मुनव्वर, वकील निवासी ग्राम डोला, जनपद बागपत, इश्तकार निवासी ग्राम मंडावर, थाना कैराना, राहुल निवासी ग्राम सतवाई, थाना रोहटा, मेरठ, अरशद निवासी ग्राम खेड़ीकला सरूरपुर, मेरठ, अमित गौरीपुर बागपत, गुफरान ग्राम दभेडी, थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर, नौशाद ग्राम मुगलपुरा बागपत, कासिम ग्राम निवाड़ा बागपत एवं एक अज्ञात सहित 10 गाड़ियों के मालिकों के खिलाफ 2/3 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम व बालू चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।