Monday, August 11, 2025
- Advertisement -

ठेकेदार ने बिहार के मजदूरों को दिया 1.52 लाख का बाउंस चेक

  • बिहार के मुजफ्फरपुर के गांव हरदी निवासी युवक ने दी तहरीर

जनवाणी संवाददाता |

थानाभवन: बिहार के मुजफ्फरपुर जनपद के गांव हरजी निवासी युवक ने थाने पहुंचे युवक ने नोजली गांव निवासी एक ठेकेदार पर मजदूरी के डेढ़ लाख रुपये का बाउंस चेक देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बिहार के जिले मुजफ्फरपुर के गांव हरजी निवासी अमित कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि क्षेत्र के गांव नोजली निवासी एक युवक ने उसे व उसके गांव के कुल पांच लोगों को कर्नाटक की एक कंपनी में काम करने के लिए बुलाया था। सितंबर में उन्होंने अपनी मजदूरी का पैसा मांगा तो नोजली निवासी ठेकेदार ने उन्हें 30 हजार रुपये नकद दिए हैं।

जबकि एक लाख 52 हजार का चेक दे दिया। जब उन्होंने चेक को बैंक में जमा किया तो वह बाउंस निकला। बताया कि चेक बाउंस होने के बाद उन्होंने कई बार आरोपी ठेकेदार से बातचीत कर पैसे देने की मांग की। लेकिन अब तक उनकी बात पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।

पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पराश्रित मानसिकता गहन चिंता का विषय

राजेंद्र बज आमतौर पर आत्मनिर्भरता से आशय इस अर्थ में...

‘नो किंग्स’ आंदोलन ने ट्रंप को नकार दिया

लोकतंत्र के अलमबरदार माने जाने वाले भारत सरीखे देश...

आधुनिक विकास के विपरीत है

आदिवासी जीवन आदिवासी समाज की बदहाली को देखना-समझना चाहें तो...

Bihar SIR: तेजस्वी यादव का आरोप, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास दो EPIC नंबर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img