Friday, January 24, 2025
- Advertisement -

सुभारती में कोरोना का हमला, 191 संक्रमित, तीन की मौत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना संक्रमण लगातार बेकाबू होता जा रहा है। तीन संक्रमित मरीजों की मौत के अलावा 191 नए संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। संक्रमण की चपेट में सबसे ज्यादा हेल्थ वर्कर आ रहे हैं।

सुभारती में 16 हेल्थ वर्कर संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा मुरलीपुर, सुभाष नगर, कैंट व माधवपुरम में भी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले हैं।

वहीं, दूसरी ओर मेडिकल शास्त्रीनगर व गंगानगर सरीखे जिन इलाकों में पूर्व में बड़ी संख्या में संक्रमित मिले हैं, उन इलाकों में संक्रमण की रफ्तार पर कुछ ब्रेक लगा है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. विश्वास चौधरी के बुधवार के अपडेट में कुल 191 संक्रमितों तथा तीन संक्रमितों की मौत की जानकारी दी गयी है। इसके साथ मेरठ में मौत का आंकड़ा 138 पर जा पहुंचा है जबकि संक्रमितों की संख्या 5327 जा पहुंची है।

बुधवार को कोरोना संक्रमण का बड़ा विस्फोट सुभारती मेडिकल कालेज में हुआ है। 16 हेल्थ वर्कर संक्रमित पाए गए हैं। सुभारती की यदि बात की जाए तो पूर्व में भी कई बार बड़ी संख्या में संक्रमित पाए जा चुके हैं।

दूसरा बड़ा धमका देहात में हुआ है। रजपुरा के मुरलीपुर में नौ संक्रमित पाए गए हैं। जबकि सिविल लाइन के सुभाष नगर एरिया में एक ही परिवार के आठ सदस्य संक्रमित पाए जाने से इस पूरे इलाके में दहशत है।

कुल संख्या की यदि बात की जाए तो पूरे सिविल लाइन इलाके में कुल 20 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से एक पुलिस लाइन का संक्रमित भी शामिल है।

सोफीपुर व रजबन तथा अरविंदपुरी समेत कैंट इलाके में कुल नौ संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली रोड पर भी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले हैं। इनमें तेजपाल सिंह एन्क्लेव में पांच, नादिर अली बिल्डिंग दो, दिल्ली रोड बेरीपुरा भी शामिल हैं।

जिन अन्य इलाकों में संक्रमित मिले हैं। टीपीनगर के ज्वालानगर में एक ही परिवार के तीन, मुलतान नगर, बागपत रोड, चंद्रलोक साबुन गोदाम, देवलोक कालोनी व बलवंत नगर भी शामिल हैं।

इनके अलावा मवाना रोड गंगानगर व डिफेंस कालोनी में भी संक्रमित मिले हैं। अब्दुल्लापुर, रुड़की रोड दौराला, पल्लवपुरम, मोदीपुरम, गढ़ रोड शास्त्री नगर व जागृति विहार, माछरा, कमालपुर, इंटेलीजेंस क्वार्टर, कमालपुर, नंगला कबूलपुर मुंडाली, गोकुल विहार रोहटा रोड सरीखे तमाम इलाकों में संक्रमितों का मिलना जारी है। संक्रमण का असर शहर व देहात में अब समान रूप से दिखाई देता है।

संक्रमण से तीन जिंदगी खत्म

कोरोना संक्रमण के चलते बुधवार को तीन जिंदगी भी खत्म हो गयीं। इनमें टीपीनगर के देवलोक निवासी 50 वर्षीया महिला, गंगानगर के मीनाक्षीपुरम निवासी 70 वर्षीय पुरुष व लावड़ निवासी 62 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। संक्रमण के चलते इनको कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। इनको कुछ अन्य बीमारियां भी थीं। डाक्टरों के अथक प्रयास से भी इन्हें बचाया नहीं जा सका।

बच्चे, युवा भी हो रहे शिकार

कोरोना संक्रमण का शिकार बच्चे व युवा भी बड़ी संख्या में हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुधवार के अपडेट में 10 साल से नीचे संक्रमितों की संख्या दस तथा 25 साल से कम उम्र वाले संक्रमितों की संख्या 60 है।

स्वास्थ्य विभाग भी इस संख्या को चौंकाने वाली संख्या मान रहा है। संक्रमण के जो मामले आ रहे हैं, उनमें बड़ी संख्या नए संक्रमितों की है।

परीक्षितगढ़: नगर में स्थित सीएचसी पर 107 लोगों की एंटीजन जांच की गई। जिसमें नगर के मोहल्ला गांधार दरवाजा निवासी एक युवती तथा गांव सौदत्त निवासी होमगार्ड कोरोना पॉजिटिव मिले। नगर और देहात में कोरोना का कहर दिन-पर-दिन बढ़ता जा रहा है। एक माह में अब तक 48 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. संदीप गौतम ने बताया बुधवार को सीएचसी पर 107 लोगों की एंटीजन जांच की गई। जिसमें थाने में तैनात होमगार्ड गांव सौदत्त निवासी भूरे व नगर के गांधार दरवाजा निवासी युवती काजल पुत्री मल्लू सैनी कोरोना पॉजिटिव मिले। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों को मुलायम सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मवाना: नगर में कोरोना संक्रमित मौत का आंकड़ा चार होने और संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने से नगर में दहशत का माहौल व्याप्त है। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में छह कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आइसोलेट कराया जा रहा है। कोविड-19 के बढ़ते मरीज को देखते हुए सीएचसी में प्रतिदिन कोरोना की जांच कराई जा रही है। नगर में लगातार एक बार फिर दोबारा कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी से नगरवासियों को चिकित्सकों ने सावधानी बरतने की जरूरत है। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. सतीश भास्कर ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाने के लिए खुद को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है।

विधायक कार्यालय कराया सैनिटाइज, फॉगिंग

सरधना: विधायक संगीत सोम के पीए पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को पालिका द्वारा विधायक कार्यालय को सैनिटाइज कराया गया। साथ ही पूरे नगर में पालिका ने फॉगिंग कराई। पालिका टीम ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए सुरक्षा बरतने व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। मंगलवार को हुई जांच में विधायक संगीत सोम के पीए शेखर सोम पॉजिटिव पाए गए थे। बुधवार को जांच में उनकी पत्नी पर कोरोना से संक्रमित मिली। बढ़ते कोरोना केस ने प्रशासन की नींद उड़ा रखी है। बुधवा रको पालिका द्वारा विधायक के कार्यालय को सैनिटाइज कराया। साथ ही पूरे नगर में फॉगिंग कराने का काम किया। पालिका टीम ने लोगों का कोरोना के प्रति जागरुक किया। कहा कि घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क लगाएं। निर्धारित दूरी बनाकर रखे और समय-समय पर हाथ धोते रहे। उन्होंने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की।

बार के पूर्व महामंत्री कोरोना संक्रमित, कचहरी में कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन करने पर दर्ज हुआ मुकदमा

कचहरी में बिना मास्क के घूमने वालों के पुलिस ने चालान काट कर एक हजार दो सौ पचास रुपये का जुर्माना वसूला और साथ ही चार लोगों के खिलाफ कोविड वायरस दिशा निर्देश का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया। सोमवार को जिला जज मेरठ नलिन कुमार श्रीवास्तव और बार एसोसिएशन की संयुक्त मीटिंग हुई थी। जिसमे कोरोना वायरस की गंभीरता को लेकर कचहरी प्रांगण में कोविड वायरस के दिशा निर्देशों को सख्ती से पालन कराने का निर्णय लिया गया था जिसके बाद कचहरी में कोविड वायरस के दिशा निर्देश का सख्ती से पालन कराया गया। कचहरी के एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रेनिंग करते हुए करीब 15 लोगों का तापमान ज्यादा होने के कारण उन्हें कचहरी में प्रवेश नही करने दिया गया।

बंद रहेगी कचहरी

मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री नरेशदत्त शर्मा ने जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव से अनुरोध किया है कि मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री संजय शर्मा कोरोना संक्रमण से संक्रमित हो गए हैं तथा वह वादकारियों के साथ-साथ अन्य अधिवक्ताओं के संपर्क में भी रहे थे जिस कारण कचहरी में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। जिस पर जिला जज मेरठ ने हाइकोर्ट द्वारा जारी निर्देश एवं गाइड लाइन पर कचहरी को गुरुवार के लिए बंद कर दिया है साथ ही पूरी कचहरी को गुरुवार को सैनिटाइज किया जाएगा।

संगीत सोम के पीए की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ाता जा रहा है। अब विधायक संगीत सोम के पीए की पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर जांच की गई। जिसमें महिला समेत दो लोग पॉजिटिव निकले। महिला को होम आइसोलेट किया गया है, जबकि युवक को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग ने कुल 145 लोगों की जांच कराई थी।

बीते मंगलवार को जांच में विधायक संगीत सोम का पीए शेखर सोम कोरोना पॉजिटिव निकला था। शेखर को बुखार के साथ ही सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद विधायक संगीत सोम ने भी खुद को क्वारेंटाइन कर लिया। बुधवार को शेखर के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की गई।

कुशावली गांव निवासी शेखर की पत्नी भी पॉजिटिव आई। इसके अलावा कुशावली का एक अन्य युवक भी पॉजिटिव निकला। गांव में कुल दो केस सामने आए। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला को होम आइसोलेट कर दिया। जबकि युवक को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 145 लोगों की जांच की गई। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि शेखर की पत्नी समेत दो लोग पॉजिटिव मिले हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nia Sharma: निया ने थाईलैंड से आग वाला स्टंट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: सुंगरपुर बेहड़ा गांव में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जनवाणी संवाददाता | नांगल सोती: बुधवार की रात नांगल थाना...

आलू का पिछेती झुलसा रोग

लेट ब्लाइट एक ऐसी बीमारी है जो आलू, टमाटर...
spot_imgspot_img