Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

बच्चों और युवाओं पर कोरोना का हमला

  • 180 नए केस, तीन की मौत, एक साल के मासूम से लेकर 30 साल के युवा बड़ी संख्या में चपेट में

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। अब बड़ी संख्या में एक साल के मासूम से लेकर 30 साल के युवा तक संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। इसके अलावा एक ही परिवार के कई सदस्यों के संक्रमण की चपेट में आने का सिलसिला भी जारी है।

रविवार को स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डा. विश्वास चौधरी की ओर से जारी कोरोना अपडेट में 180 नए संक्रमित केस मिलने तथा तीन संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत की जानकारी दी है। इनमें बड़ी संख्या एक से तीन साल के संक्रमितों की है।

एक साल से 10 साल के संक्रमितों में सुभाष नगर निवासी एक साल की बालिका, तीन वर्षीया जैन नगर निवासी, मेडिकल कैंपस निवासी आठ वर्षीया, रुड़की रोड गुरुकुल डौरली निवासी 10 वर्षीय, शास्त्री नगर निवासी छह वर्षीय बालक, शारदा रोड ब्रह्मपुरी निवासी 10 वर्षीय बच्चे भी शामिल हैं।

10 साल से 20 साल के संक्रमितों में ब्रह्मपुरी निवासी 19 वर्षीया, मेडिकल कैंपस निवासी 16 वर्षीया, गणपति एन्क्लेव रुड़की रोड निवासी 12 वर्षीय, डोगरा मंदिर तोपखाना निवासी 17 वर्षीय युवक, देवलोक कालोनी दिल्ली रोड परतापुर निवासी 11 वर्षीय, पुलिस लाइन निवासी 16 व 14 वर्षीया किशोरी, शास्त्रीनगर निवासी 16 वर्षीय, लडपुरा निवासी 18 वर्षीय व न्यू ब्लॉक हस्तिनापुर निवासी 11 वर्षीया शामिल हैं। 20 से 30 वर्षीय संक्रमितों में हापुड़ रोड पीएसी की 44वीं बटालियन के 25 व 23 वर्षीय जवान, सूरजपुर परीक्षितगढ़ निवासी 29 वर्षीय, जागृति विहार निवासी 29 वर्षीय, रुड़की रोड अंसल टाउन 29 पुरुष, वेद व्यासपुरी 22 पुरुष, फिटकरी 30 वर्षीय, बकरी मोहल्ला लालकुर्ती 29 पुरुष, सिविल लाइन संजय नगर 28 पुरुष, मेडिकल कैंपस 22, मेडिकल कैंपस 22 वर्षीय पुरुष, शताब्दी नगर 22 पुरुष, सिविल लाइन संजय नगर 30 वर्षीय पुरुष, संजय कालोनी मलियाना 24 वर्षीय पुरुष, नवल विहार बागपत रोड 25 व 23 वर्षीय पुरुष, फूलबाग कालोनी 23 वर्षीय, कृष्णा नगर 30 वर्षीय, सेक्टर तीन माधवपुरम 25 वर्षीय, छीपी टैंक कालेज रोड 20 वर्षीय, थापर नगर 27 वर्षीय, हिल स्ट्रीट सदर 25 वर्षीय महिला, सदर कैंट 20 वर्षीया, नया बाजार मोहकमपुर 24 वर्षीय, देवलोक कालोनी 23 वर्षीय, मसूरी 30 वर्षीय, पल्हेड़ा पल्लवपुरम 24 वर्षीय, सांईधाम कालोनी कंकरखेड़ा 30 वर्षीया, क्लाउड अपार्टमेंट शास्त्रीनगर 26 वर्षीया, कासमपुर कंकरखेड़ा 27 वर्षीया, पल्लवपुरम फेज-1, 27 वर्षीया, पी पॉकेट मोदीपुरम 22 वर्षीया, चाणक्यपुरी शास्त्रीनगर 23 वर्षीया, नानू 23 वर्षीय, इंचौली मवाना रोड 24 वर्षीय, फूलबाग 20 वर्षीय, गांव नसरपुर मवाना 24 वर्षीय, तक्षशिला कालोनी 24 वर्षीया, शास्त्रीनगर 27 वर्षीया, डौरली मोदीपुरम 28 व 30 वर्षीया, प्रेमपुरी रेलवे रोड 25 वर्षीया, एमएसवाई कैंपस 24 वर्षीय, मास्टर कालोनी इंद्रानगर ब्रह्मपुरी 20 वर्षीय, कालू मस्जिद वाली गली 30 वर्षीय मजदूर, गौतमनगर ब्रह्मपुरी 28 महिला और हापुड़ रोड माधव नगर 26 वर्षीय शामिल हैं।

इनकी हुई मौत

उपचार के दौरान संक्रमण से जिन मरीजों की मौत हो गयी। उनमें सदर नया बाजार रविंद्रपुरी निवासी 80 वर्षीय पुरुष, मंगल पांडे नगर निवासी 90 वर्षीय पुरुष व ग्लोबल सिटी गंगानगर निवासी 55 वर्षीय महिला शामिल हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nia Sharma: निया ने थाईलैंड से आग वाला स्टंट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: सुंगरपुर बेहड़ा गांव में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जनवाणी संवाददाता | नांगल सोती: बुधवार की रात नांगल थाना...

आलू का पिछेती झुलसा रोग

लेट ब्लाइट एक ऐसी बीमारी है जो आलू, टमाटर...

बैंगन की फसल के प्रमुख रोग और उनके नियंत्रण के उपाय

बैंगन का सब्जियों में प्रमुख स्थान है। यह हर...
spot_imgspot_img