Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

स्कूल खुलते ही कोरोना का हमला, स्टाफ संक्रमित

  • जसवंत शुगर मिल में कोरोना से मचा हड़कंप

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सात माह से बंद चल रहे स्कूलों में कोरोना की दहशत बनी हुई है। प्रशासन की तरफ से स्कूल खुलने के आदेश के बाद छात्रों की संख्या बेहद कम दिख रही है।

मलियाना स्थित जसवंत शुगर मिल स्कूल के खुलते ही कोरोना का हमला हो गया। कोरोना के कारण स्कूलों में कक्षा नौ से नीचे के छात्रों को नहीं बुलाया जा रहा है। सरकारी स्कूल जसवंत शुगर मिल में प्रधानाचार्य राजेश कुमार, सहायक अध्यापक संदीप कुमार, प्रदीप कुमार और वंदना बिश्नोई संक्रमित निकली है।

वहीं, जाहिदपुर स्कूल की शिक्षिका रीतू तोमर के संक्रमित निकलने से हड़कंप मचा है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि संक्रमित शिक्षकों को क्वारंटाइन कर दिया है। इसी कारणवश स्कूल भेजने के लिये अभिभावक लिखित सहमति देने से बच रहे हैं। वैक्सीन न होने व इलाज महंगा होने के कारण अभिभावक दहशत में है।

कोरोना फिर ढलान पर 94 संक्रमित, एक की मौत

कोरोना संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर ढलान पर है। गुरुवार को 94 संक्रमित व उपचार के दौरान एक संंक्रमित की मौत हो गयी। मृतक सदर थाना क्षेत्र के रजबन करईगंज निवासी 60 वर्षीय अधेड़ हैं। वहीं, बड़ी संख्या में नए केस भी मिले हैं। हालांकि चेन से जुडेÞ केसों में भी कमी नजर नहीं आ रही।

सीएमओ डा. राजकुमार की ओर से देर रात जारी की गयी अपडेट में उपचार के दौरान एक संक्रमित की मौत व 94 नए केस की जानकारी दी गयी है। इनमें से यदि नए केसों की बात की जाए तो उनकी संख्या 62 है, बाकी केसों की करीबियों से चेन जुड़ी है। पूर्व की भांति ऐसे केसों की संख्या काफी है जो एक ही परिवार या इलाके से जुडेÞ हैं। ऐसे केसों में सिविल लाइन के गोविंद लोक से चार केस।

सुभारती महावीर भवन से दो केस। प्रीत विहार एक ही परिवार से तीन केस। रेलवे रोड थाना के आनंदपुरी इलाके से एक ही परिवार से दो केस। गांव खिर्वा जलालपुर एक परिवार से चार केस मिलने से पूरे गांव में दहशत है। परतापुर के भूड़बराल से एक ही परिवार के दो केस। केसरगंज मंडी एक ही परिवार के तीन केस। सदर जुबलीगंज बड़ा बाजार एक ही परिवार के दो केस। समौली में दो केस एक ही परिवार से मिले हैं। इससे गांव वाले व खासतौर से पड़ोसी डरे हुए हैं। संक्रमित केसों में नौ कैदियों के अलावा हेल्थ वर्कर, किसान, छात्र, कारोबारी व गृह स्वामिनी भी शामिल हैं।

परीक्षितगढ़ के सौंदत में महिला मिली पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को पॉजिटिव मिले लोगों के परिजनों की कोरोना जांच की। जिसमें गांव सौंदत निवासी एक महिला पॉजिटिव आई। टीम ने महिला को होम आईसोलेट कर दिया। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. संदीप गौतम ने बताया कि बुधवार को गांव सिखेड़ा निवासी दंपति, गांव अगवानपुर निवासी एक महिला, अमरसिंहपुर व सौंदत निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। गुरुवार को स्वास्थ्य की टीम ने पॉजिटिव मिले लोगों के परिजनों की कोरोना जांच की। जिसमें गांव सौंदत निवासी महिला पॉजिटिव आई। बुधवार को इनके पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। आइसोलेट में रखे गए मरीजों को मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स आदि का इस्तेमाल करने की हिदायत दी है।

सरधना में महिला समेत तीन पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने 136 लोगों की कराई जांच

क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी एक महिला समेत तीन लोग कोरोना से संक्रमित सामने आए। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तीनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। साथ ही उनके परिवार को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया।

सरधना क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना जांच कराई जा रही है। रोजाना हो रही जांच में नए केस सामने आ रहे हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 136 लोगों की जांच कराई गई। हालांकि रेपिड किट जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। मगर दो दिन पूर्व जांच के लिए लैब भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आने पर पता चला कि तीन लोग संक्रमित हैं।

एक नंगली साधारण, दूसरा नंगला राठी तथा सकौती गांव में एक महिला पॉजिटिव मिली। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तीनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। साथ ही उनके परिवार को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों की भी जांच कराई जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img