Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

खतरनाक स्थिति, कोरोना का पुलिस, सेना और जेल में हमला

  • 222 संक्रमितों में 98 महिलाएं, तीन मौतों से मचा हड़कंप
  • अब तक 5745 पॉजिटिव 145 की हो चुकी मौत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना का अब तक सबसे बड़ा हमला शुक्रवार को हुआ है। शुक्रवार को हुई 3459 टेस्टिंग में 222 लोग संक्रमण के शिकार हो गए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। अब तक जनपद में 5745 लोग पॉजिटिव निकल चुके हैं और 145 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वक्त विभिन्न अस्पतालों में 1790 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं और शुक्रवार को 131 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं।

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और शुक्रवार को हुई टेस्टिंग में सर छोटू राम इंजीनियरिंग कालेज में बनी अस्थाई जेल के 10 बंदी संक्रमित निकले हैं।

इसके अलावा पुलिस लाइन, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल और आरएएफ के 21 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। पल्हेड़ा के विजेता अपार्टमेंट के पांच, तोपखाना के आठ, कोरल स्प्रिंग अब्दुल्लापुर के तीन, दशमेश नगर तीन, गौतम नगर तीन, पालम विहार रोहटा रोड, लाल पार्क मवाना रोड में तीन, शास्त्रीनगर में 10 लोग संक्रमित हुए हैं।

बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों व कैदियों के संक्रमित होने से पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी चिंता में हैं। हालांकि अधिकारी संक्रमण रोकने उपायों को और भी सख्ती से लागू करने की बात कह रहे हैं।

अस्थायी जेल को सैनिटाइज व जिन स्थानों पर पुलिस कर्मी संक्रमित आए हैं वहां भी सैनिटाइज कराया जाएगा। इनके अलावा सैन्य कर्मी भी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं।

मोदीपुरम पल्हैड़ा के विजेता अपार्टमेंट में एक ही परिवार के चार सदस्य संक्रमित हैं। सदर के आबूलेन निवासी एक बड़े कारोबारी का नाम भी संक्रमितों की लिस्ट में है। शास्त्रीनगर के एक ही परिवार के चार सदस्य संक्रमित हैं जबकि बागपत रोड दशमेश नगर के तीन सदस्य संक्रमित हैं।

कचहरी में बिना मास्क वालों का हुआ चालान

चौकी इंचार्ज अबरार अहमद ने बताया कि कचहरी में बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया। सात सितंबर को जिला जज मेरठ नलिन कुमार श्रीवास्तव और बार एसोसिएशन की संयुक्त मीटिंग हुई थी।

जिसमें कोरोना वायरस की गंभीरता को लेकर कचहरी प्रांगण में कोविड-19 गाइडलाइन को सख्ती से पालन कराने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद कचहरी में कोविड गाइडलाइन पालन कराया गया।

कचहरी के एंट्री गेट पर थर्मल स्के्रनिंग करते हुए करीब 18 लोगों का तापमान ज्यादा होने के कारण उन्हें कचहरी में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

मेडिकल के कोरोना वार्ड में सात की मौत

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ की कोविड-19 अस्पताल में शु्क्रवार को गंभीर रूप से बीमार सात कोविड-19 रोगियों की मृत्यु हो गई।

मेडिकल कालेज के नोडल अधिकारी डा. तुंगवीर सिंह ने बताया कि कोविड वार्ड में भर्ती सीमा उम्र उम्र 49 वर्ष महिला निवासी मेरठ, हदिया उम्र 24 वर्ष महिला निवासी मेरठ, विमलेश उम्र 60 वर्ष पुरुष निवासी मेरठ, किरण पाल उम्र 55 वर्ष पुरुष निवासी गाजियाबाद, शमीमा उम्र 38 वर्ष महिला निवासी मेरठ, रानी उम्र 26 वर्ष निवासी जिला बुलंदशहर, मंजू उम्र 38 वर्ष महिला निवासी जिला मेरठ की मौत हो गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुरक्षित यातायात की गडकरी नीति

भारत में बढ़ते सड़क हादसे चिंता का विषय है।...

संकट में बसपा का राष्ट्रीय दर्जा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर देश की राजधानी...

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img