- तीन दिनों के भीतर 24 पाॅजिटिव मिलने से हड़कंप
जनवाणी ब्यूरो |
रोहटा: तीन दिन पहले रोहटा ब्लॉक में कोरोना बम फटने के बाद तीसरे दिन मंगलवार को फिर पूठखास गांव में आठ पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया।
वहीं दूसरी ओर डूंगर गांव में भी एक अन्य पॉजिटिव मिलने से अब यहां तीन दिनों के भीतर पॉजिटिव की संख्या बढ़कर दो दर्जन हो गई है। जिसे लेकर फिलहाल विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
देश प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना के बढ़ते कहर के चलते देहात में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। और दिनोंदिन आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।
अभी 3 दिन पहले रोहटा ब्लॉक में जहां करोड़ों का बम फूटा था और डेढ़ दर्जन पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग हिल गया था,तो वही तीन दिन बाद फिर उसी पूठखास गांव में आज पॉजिटिव मिलने से एक बार फिर दहशत कायम हो गई।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.अमर सिंह ने बताया कि 3 दिन पहले पूथ खास गांव में 11 पॉजिटिव मिले थे। जबकि तीन अन्य गांवों में पांच पॉजिटिव मिले थे। कुल मिलाकर डेढ़ दर्जन पॉजिटिव पाए गए थे।
जिसके बाद मंगलवार को इन्हीं के कांटेक्ट पर्सन में से आठ और पॉजिटिव आए हैं। जिसके बाद अब पूठखास गांव में है संख्या बढ़कर 20 हो गई है, तो वहीं दूसरी ओर पूरे ब्लॉक में तीन दिनों के अंदर पॉजिटिव की संख्या बढ़ कर दो दर्जन हो गई है,जो अपने आप में अभी तक का रिकॉर्ड है।
तीन दिनों के भीतर चार गांव में दो दर्जन पॉजिटिव मिलने से जहां स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं लोगों में भी कोरोना के प्रति दहशत कायम हो चली है।
उन्होंने बताया कि डूंगर गांव में के एक शिक्षक को भी मंगलवार को पॉजिटिव पाया गया है। इन सभी को ट्रीटमेंट के लिए पांचली खुर्द स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जबकि अन्य लोगों की जांच पड़ताल कराई जा रही है। वहीं दूसरी ओर खास गांव पूरी तरह से हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था।
वहां रिकॉर्डिंग करके रास्ते बंद किए जाने के साथ पुलिस प्रशासन नजर रखे हुए हैं। इसके अलावा सरूरपुर के मेनापूठी गांव में भी मंगलवार को एक पॉजिटिव पाया गया ।जिसे ट्रीटमेंट के लिए मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
Good