Thursday, December 26, 2024
- Advertisement -

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 30 हजार के पार हुए संक्रमण के मामले

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: पिछले पांच दिनों से 30 हजार के पार आ रहे कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,256 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 295 लोगों की मौत हो गई।

वहीं, 43,938 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। वहीं देश में संक्रमित मरीजों की संख्या की बात करें तो यह 33,478,419 पहुंच गई है।

जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 3,18,181 है। देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,45,133 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,27,15,105 हो गई है।

रविवार को आए थे 30,773 नए मामले

रविवार को देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,773 नए मामले सामने आए थे जबकि 309 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 38,945 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए थे। वहीं, 18 सितंबर को कोरोना के 35 हजार नए मामले सामने आए थे।

केरल में बढ़ रहे हैं मामले

कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है। केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,653 नए मामले सामने आए हैं और 152 लोगों की मौत हो गई।

इस दौरान 26,711 लोग स्वस्थ भी हो गए। वहीं राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की बात करें तो यह 1,73,631 पहुंच गई है और कुल 43,10,674 लोग स्वस्थ हो गए। राज्य में कुल मृतकों की संख्या 23,591 हो गई है। वहीं पॉजिटिविटी दर 17.34 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में 1,13,295 नमूनों की जांच की गई।

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 80 करोड़ के पार

भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 80 करोड़ (80,85,68,144) के पार पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में लोगों को 37,78,296 वैक्सीन की खुराक लगाई गईं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

किसानों ने किया बड़ा ऐलान, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान

आपातकालीन सेवाएं रहेंगी जारी, किसानों ने युवाओं से...

पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया रहा हावी, तीसरा सेशन भारत ने किया अपने नाम

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट...

कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी में रार, सीएम आतिशी ने दी 24 घंटे की अल्टीमेटम

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को...

एमआईईटी पब्लिक स्कूल की अध्यापिका उर्वशी निषाद ने किया स्कूल का नाम रोशन

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: गीत, संगीत और रंग-बिरंगी लाइटों के...

अजरबैजान विमान हादसे का वीडियो आया सामने, कमजोर दिल वाले न देखें

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: अजरबैजान एयरलाइंस के विमान में...
spot_imgspot_img