Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorबिजनौर में कोरोना से एक मौत, 31 नए कोरोना पॉजिटिव

बिजनौर में कोरोना से एक मौत, 31 नए कोरोना पॉजिटिव

- Advertisement -
  • जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर हुई 2322
  • शनिवार को 2163 के लिए गए सैंपल

जनवाणी ब्यूरो।

बिजनौर: जनपद बिजनौर में कोरोना से एक शिक्षिका की टीएमयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। शिक्षिका का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। जनपद में 31 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया। उधर शनिवार को 2163 नए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए।

जनपद में शनिवार को कोरोना से एक और मौत हो गई। नगर में किरतपुर मार्ग पर काकरान वाटिका के नजदीक मयूर विहार निवासी एक इंटर कालेज में शिक्षिका गत छह सितंबर को रिपोर्ट वह कोरोना पॉजिटिव मिली थी। शिक्षिका के दो अन्य परिजन भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। शिक्षिका को उपचार के लिए मुरादाबाद टीएमयू में भेजा गया था। शनिवार को शिक्षिका की मौत हो गई। परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए मुरादाबाद बुलाया गया।

शनिवार को जिले में 31 नए मरीज मिले। इनमें नजीबाबाद के मुगलशाह निवासी एक, खत्रियान बिजनौर निवासी एक, गांव बाखरपुर गढ़ी निवासी दो, शुगर मिल कालोनी बिजनौर निवासी दो, रविदास नगर नूरपुर निवासी एक, रामपुर बकली निवासी एक, मूढपुरा राजौरा निवासी दो, दूलीचंदपुर निवासी एक, जलीलपुर निवासी एक, अलीपुर चौधर निवासी एक, भोजपुर निवासी एक, अस्थाई जेल निवासी एक, ढालवाला अफजलगढ़ निवासी एक, कायस्थान चांदपुर निवासी एक, सिविल लाइन बिजनौर निवासी एक, बिजनौर निवासी एक, कोतवाली सिटी निवासी एक, माजिद गंज नजीबाबाद निवासी दो, रम्मपुरा नजीबाबाद निवासी एक, शेरोवाली कोठी निवासी एक, मुगलशाह नजीबाबाद निवासी एक, भगौता निवासी दो, सबलपुर निवासी दो, पंजाबी कालोनी नगीना निवासी एक, तिगरी नियर ईदगाह निवासी एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
सीएमओ डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि शनिवार को 31नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले।

  • बिजनौर में अब तक मिले केस 2322
  • डिस्चार्ज केस 1799
  • मौत 27
  • एक्टिव केस 496
  • आज मिले 31 नए केस
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments