Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorबिजनौर में कोरोना से एक मौत, 41 पॉजिटिव नए केस

बिजनौर में कोरोना से एक मौत, 41 पॉजिटिव नए केस

- Advertisement -
  • जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या पहुंची 2421
  • जिले में मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 28

मुख्य संवाददाता |

बिजनौर: कोरोना से एक मौत और हो गई। साथ ही जनपद में 41 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिल गए। अब जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 2421 पहुंच गई। सोमवार को 1624 नए सैंपल लिए गए।

सोमवार को जिले में कोरोना से शहर में पंचवटी कालोनी निवासी 71 वर्षीय विनोद कुमार गुप्ता की टीएमयू मुरादाबाद में मौत हो गई। उधर जिले में 41 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले।

इनमें नजीबाबाद के माजिद गंज निवासी एक, मुनीर गंज निवासी एक, बिजनौर कुमार कालोनी निवासी तीन लोग, बुखारा कालोनी निवासी दो, राना एनकलेव आदमपुर निवासी एक, जोधुवाला निवासी एक, स्वाहेड़ी निवासी एक, खुशहालपुर मिठन निवासी एक, अंबेडकर नगर नगीना निवासी एक, बिजनौर निवासी पांच, आवास विकास बिजनौर निवासी एक, अठी अहीर नूरपुर निवासी एक, महादेवपुरम निवासी एक, कादराबाद निवासी एक, बड़ा मंदिर बिजनौर निवासी दो, कासमपुर गढ़ी निवासी एक, धमरौला निवासी दो, नांगलसोती निवासी एक, बुखारा मार्ग नई बस्ती निवासी एक, गोल्डन बाजार नजीबाबाद निवासी एक, कौशल्या विहार निवासी एक, फरीदपुर भोगी निवासी एक, नहटौर निवासी एक, जितरा धामपुर निवासी एक, अजीतपुर दासी निवासी एक, ओबीसी बैंक नहटौर निवासी एक, किरतपुर निवासी एक, नगीना निवासी एक, रईसान हल्दौर निवासी एक, चौधरियान झालू निवासी एक, धामपुर निवासी एक, थाना नूरपुर निवासी एक, खेड़ा हल्दौर निवासी दो लोग संक्रमित पाए गए।

सीएमओ डा. विजय कुमार ने बताया कि जिले में 41 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। सभी का उपचार शुरू कराया जा रहा है।

बिजनौर में अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव केस 2421

  • डिस्चार्ज 1865
  • मौत 28
  • एक्टिव केस 528
  • आज मिले 41
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments