Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarमुज़फ्फरनगर में कोरोना से एक और मौत, 97 मिले नये मरीज

मुज़फ्फरनगर में कोरोना से एक और मौत, 97 मिले नये मरीज

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: जनपद में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को कोरोना से जहां एक कॉस्मेटिक व्यापारी की मौत हो गई, वही जिले में 97 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही 87 कोरोना संक्रमित लोगो को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

जिसके बाद अब जिले में 1192 कोरोना एक्टिव केस हो गये हैं। जबकि अब तक 2855 कोरोना मरीजों को उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया गया है।

सोमवार को कोरोना से गांधी कॉलोनी निवासी एक और व्यापारी की मौत हो गई। बताया गया है कि सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री बेचने वाले एक व्यापारी को दो दिन पूर्व कोरोना पीडित पाया गया था। इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया। मामले की सूचना मिलते ही पूरा बाजार बंद हो गया और लोगों में इसे लेकर शोक के साथ दहशत भी देखी गई।

वही जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को कोरोना के 97 नए मरीज मिले है, जबकि 87 कोरोना संक्रमित लोगो को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिसके बाद अब जिले में 1192 कोरोना एक्टिव केस हो गये हैं। जबकि अब तक 2855 कोरोना मरीजों को उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया गया है। सोमवार को भरतिया कॉलोनी से एक, मल्हूपुरा से एक नई मंडी से एक ,एचडीएफसी बैंक से एक, आबकारी से तीन,सिविल लाइन से एक, सरवट से एक, रामपुर एक, ए टू जेड कॉलोनी तीन, रामपुरम एक, साउथ सिविल लाइन एक, हनुमान चौक एक,आवास विकास कॉलोनी एक, गौशाला एक,भगत सिंह रोड एक,आदर्श कॉलोनी एक, रामपुरी एक, आईडीएसपी दो, सुभाष नगर एक, जनकपुरी एक,धर्मपुरी एक,लद्दावाला एक, रामलीला टिल्ला एक, चाय वाला सिटी सेंटर एक,जय मिलन एक, बंधन बैंक तीन,रेलवे कॉलोनी दो, बचन सिंह कॉलोनी एक, कृषणापुरी दो ,बुढ़ाना दो, मास्टर कॉलोनी एक, सिसौली एक, बिरालसी एक, बहेड़ी दो, रोहणी हरजीपुर एक, पीएनबी जसोई एक, जवान गालिबपुर एक,देवीदास एक, बालाजी पुरम एक, जमुना विहार एक, अस्थायी कवाल जेल बीस, बुध बाजार एक, करहेड़ा एक, जानसठ एक,मोरना एक, कमल नगर एक,कूकड़ा दो, गांधी नगर एक,अंकित विहार दो, शांति नगर एक संक्रमित मिला है।

  • पॉजिटिव 4088
  • ठीक 2855
  • एक्टिव 1192
  • मौत 34
  • सोमवार को मिले केस—–97
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments