Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

कोरोना का कहर, संक्रमितों का आंकड़ा 3000 पार

  • 2531 टेस्टिंग में 65 पॉजिटिव
  • एक मरीज की मौत, आंकड़ा पहुंचा 107
  • अब तक 3057 पॉजिटिव, 514 मरीज कर रहे कोरोना से जंग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना वायरस की स्पीड कम होने का नाम नहीं ले रही है। मेरठ में कोरोना पीड़ितों की संख्या 3000 पार कर गई है। गुरुवार को हुई 2531 टेस्टिंग में 65 पॉजिटिव निकले हैं।

जबकि एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। अब तक 3057 लोग संक्रमित निकल चुके हैं। जबकि 514 मरीज कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 107 पहुंच गई है।

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि कोरोना का लगातार प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा है, जब प्रतिदिन 50 से अधिक मामले सामने न आ रहे हो। अब तक मेरठ में 2436 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 55 लोग आज डिस्चार्ज हुए हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण परिवार के सभी सदस्य चपेट में आ रहे हैं। जागृति विहार निवासी सरकारी डा. संदीप, कमला नगर निवासी राखी जैन, खरखौदा के लालपुर निवासी साजन कौर, माधवन कालोनी बागपत रोड निवासी दिलीप आहुजा, नंदपुरी कंकरखेड़ा निवासी सुंदरलाल गुप्ता, गंगानगर निवासी आकाश, ब्रह्मपुरी निवासी बालचंद और मुन्नी देवी संक्रमित निकले हैं।

मकबरा डिग्गी निवासी सलीन, सुहैल, निजामुद्दीन, सुभाषनगर गली नंबर आठ निवासी कोमल, पुरानी मोहनपुरी की सपना, लखीपुरा गली नंबर-18 निवासी मोहसिन और जकिया के अलावा जागृति विहार के सेक्टर छह निवासी धर्मपाल, अजय राज और वंदना पॉजिटिव निकले हैं।

कोरोना ने पल्लवपुरम के फेज टू के मकान नंबर वाई-64 पर हमला बोलते हुए पांच लोगों को चपेट में ले लिया। माधवपुरम के सेक्टर तीन निवासी गोविंद गुप्ता और मोहित गुप्ता संक्रमित निकले हैं।

शताब्दी नगर निवासी चित्रांश शर्मा, भूड़बराल निवासी ऊषा, होली मोहल्ला निवासी परमात्मा गोयल, लालकुर्ती घोसी मोहल्ला निवासी मंशा, घंटाघर निवासी सीमा, दौराला वार्ड तीन के सात लोग संक्रमित निकले हैं।

जेल चुंगी निवासी सुमन, बाबा खाकी बुढ़ानागेट निवासी, न्यू किशनपुरा निवासी रिशिका और अंश, माछरा निवासी मोनिका और मुरलीपुर निवासी शशी संक्रमित निकले हैं।

मेडिकल के कोरोना वार्ड में पांच मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटों में लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के कोविड-19 अस्पताल में पांच पॉजिटिव रोगियों की दुखद मृत्यु हो गई।

यह सभी रोगी कोरोना के साथ-साथ गंभीर जटिलताओं कोमोरबिड डिजीज से पीड़ित थे। नोडल अधिकारी डा. तुंगवीर सिंह ने बताया कि आवास विकास कॉलोनी बुलंदशहर निवासी 28 वर्षीय विनोद पुत्र सेवाराम, शिगुन मुजफ्फरनगर निवासी 25 वर्षीया बिट्टो पत्नी इकराम, जाकिर कॉलोनी मेरठ निवासी 61 वर्षीय इकबाल पुत्र रफीक अहमद, ग्राम सूरजपुर मखैना जिला बुलंदशहर निवासी 48 वर्षीय देव कुमार पुत्र बांकेलाल, कर्टल पिलखुआ जिला हापुड़ निवासी 65 वर्षीय मूलचंद पुत्र टेकचंद की मौत हो गई है।

मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्रधानाचार्य डा. एसके गर्ग ने इन सभी रोगियों की असामयिक मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है और उनके शोक संतप्त परिवार जनों को संवेदना व्यक्त की है।

दहशत: टोलकर्मी समेत चार लोग निकले संक्रमित

सरधना क्षेत्र में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को एक ही दिन में चार केस सामने आए हैं। टोलकर्मी समेत चार लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 227 लोगों की जांच कराई। बढ़ते केस से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ी हुई है।

दौराला टोल पर नौकरी करने वाले दादरी गांव निवासी युवक की रैंडम जांच की गई तो वह कोरोना से संक्रमित पाया गया। इसके अलावा सरधना में एक दुकान पर नौकरी करने वाले अटेरना गांव का युवक दो दिन पूर्व दुर्घटना में घायल हो गया था।

सुभारती अस्पताल में उसकी जांच हुई तो वह भी पॉजिटिव पाया गया। इसके अलावा गुरुवार को नगर में की गई जांच में एक आदर्शनगर तथा दूसरा गंज बाजार निवासी व्यापारी कोरोना से संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई गई 227 लोगों की जांच यह दोनों पॉजिटिव सामने आए।

एक दिन में कुल चार केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी टेंशन बढ़ी हुई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने चारों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया।

इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि 227 लोगों की जांच कराई गई थी। जिसमें दो लोग पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा एक दादरी व दूसरा अटेरना गांव का युवक भी पॉजिटिव पाया गया है।

नगर पंचायत सफाईकर्मी निकला संक्रमित

परीक्षितगढ़ में कोरोना महामारी का कहर दिन-पर-दिन बढ़ता जा रहा है। जहां दो दिन पूर्व बैक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के लोगों की जांच कर रिपोर्ट मेडिकल भेजी थी।

गुरुवार को जांच रिपोर्ट में बैंक कर्मचारी का भाई नगर पंचायत सफाई कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव आने पर नगर पंचायत में हड़कंप मच गया।

वहीं, दूसरी ओर नगर के गांधार दरवाजा निवासी एक 11 वर्षीय बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव मिली। नगर के गांवड़ा रोड निवासी श्रीकांत पुत्र लख्मीचंद का पुत्र मवाना सिंडिकेट बैंक में कर्मचारी है।

दो दिन पूर्व बैंक कर्मचारी श्रीकांत की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के लोगों की कोरोना की जांच क रके रिपोर्ट मेडिकल भेजी।

वहीं, गुरुवार को श्रीकांत कोरोना पॉजिटिव का भाई जो नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी अमित की भी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। नगर पंचायत सफाई कर्मचारी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर नगर पंचायत में हड़कम्प मच गया।

वहीं, गुरुवार को सीएससी पर नगर के मोहल्ला गांधार दरवाजा निवासी 11 वर्षीय प्रिया पुत्री संजय की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को धनसिंह कोतवाल अस्पताल पांचली भर्ती किया। सीएचसी प्रभारी डा. संदीप गौतम ने बताया कि शुक्रवार को नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की जाएगी।

कोरोना जांच में महिला निकली पॉजिटिव

मवाना में कोविड-19 को लेकर प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सीएचसी चिकित्सक कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से प्रतिदिन कोरोना वायरस की जांच में जुटे हैं।

गुरुवार को चिकित्सक टीम ने 52 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें एक महिला के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। चिकित्सको ने संक्रमित महिला को मेडिकल में भर्ती करा दिया है। जबकि अन्य की रिपोर्ट शुक्रवार को आएंगी।

गत माह पहले मोहल्ला कल्याण सिंह अंतर्गत अटोरा रोड पर कोरोना वायरस की चपेट में आए महिला समेत दो लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने व्यापक तौर पर सैम्पलिंग अभियान चलाया था, लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद राहत की सांस ली थी।

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सरकार ने सरकारी चिकित्सकों को प्रत्येक घर पर पहुंच कर कोरोना टेस्ट के निर्देश दिये गये थे।

गुरुवार को चिकित्सक प्रभारी डा. सतीश भास्कर ने नगर व देहात क्षेत्र से आने वाले करीब 52 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें एक महिला के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मेडिकल में भर्ती कराया गया है। टीम ने लोगों के नमूने लेकर जांच को भेज दिये हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. सतीश भास्कर ने बताया कि गत दिनों पहले अटोरा रोड पर लगभग 10 कोरोना संक्रमित मरीजों में से दो की मौत हो गई थी।

गुरुवार को सुरक्षा दृष्टि से सीएचसी प्रभारी डा. सतीश भास्कर ने टीम के माध्यम से सीएचसी परिसर में स्थित कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से प्रतिदिन की भांति गुरुवार को 52 लोगों की कोरोना जांच की गई। लोगों के सैंपल मेडिकल कालेज लैब में भिजवाये। कोरोना पॉजिटिव महिला को क्वारंटाइन के लिए भेज दिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

1 COMMENT

Comments are closed.