- जनपद में 47 नये पॉजिटिव मिले, 54 डिस्चार्ज
- 1680 कुल पॉजिटिव, 471 एक्टिव पॉजिटिव
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जनपद में बाबरी थाने के एक पुलिसकर्मी, कांधला सीएचसी के कर्मचारी, शुगर मिल के चार कर्मचारियों व एक महिला समेत 47 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जबकि 54 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद जनपद में कुल पॉजिटिव 1680 और एक्टिव पॉजिटव की संख्या 471 हो गई है।
शुक्रवार को शहर के मोहल्ला दयानंद नगर निवासी 30 वर्षीय महिला व 10 वर्षीय बच्ची, मोहल्ला रामशाला निवासी 23 वर्षीय महिला व 32 व 35 वर्षीय व्यक्ति, 48 वर्षीय व्यक्ति, मोहल्ला लाजपत राय निवासी 90 वर्षीय वृद्धा, मोहल्ला नंदू प्रसाद निवासी 30 व 36 वर्षीय व्यक्ति, चौधरी चरण सिंह कालोनी निवासी निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति, नगर पालिका परिषद के 35 वर्षीय कर्मचारी, पंजाबी कालोनी निवासी 28 वर्षीय युवक, मोहल्ला सती मंदिर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, मोहल्ला रूई मिल निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, शिवगंज मंडी निवासी 25 वर्षीय युवक,शामली शुगर मिल से 17 वर्षीय किशोर, 30, 44 व 46 वर्षीय व्यक्ति तथा 35 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कांधला सीएचसी 30 वर्षीय कर्मचारी, थाना•ावन के मोहल्ला छिपियान निवासी 68 वर्षीय वृद्ध, मोहल्ला शाहविलास निवासी 27 वर्षीय युवती व 32 वर्षीय व्यक्ति, झिंझाना के गंगारामपुरा निवासी 25 वर्षीय युवक, एलम के जवाहर नगर निवासी 6 वर्षीय बालक, 28 वर्षीय महिला, 18 व 19 वर्षीय युवतियां, गांव नाई नंगला निवासी 75 वर्षीय व्यक्ति, गांव हरसाना निवासी 18 व 19 वर्षीय युवक, गांव कैडी निवासी 28 वर्षीय युवक, गांव खैडी बैरागी निवासी 37 वर्षीय महिला, गांव नाला निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, गांव खेड़ा कुर्तान निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति, थाना बाबरी से 40 वर्षीय पुलिसकर्मी, गांव कादरगढ़ निवासी 28 वर्षीय युवक, गांव लक्ष्मीपुरा निवासी 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि शुक्रवार को जनपद के 47 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जबकि 54 को डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद जनपद में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 471 हो गई है।