Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliविद्यालयों में किए जाए कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रबंध

विद्यालयों में किए जाए कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रबंध

- Advertisement -
  • 19 अक्टूबर से स्कूल खोलने को लेकर तैयारियों की समीक्षा
  • सीडीओ की अध्यक्षता में हुई प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों की बैठक

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: गुरुवार को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समस्त शिक्षा बोर्डों के विद्यालयों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यो की बैठक आयोजित की गई। सीडीओ ने 19 अक्टूबर से स्कूल खोलने को लेकर विद्यालयों की तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों को स्कूलों को सैनेटाइज कराने, थर्मल स्क्रीनिंग और शारीरिक दूरी की अनिवार्यता के साथ विद्यार्थियों की बैठने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की लिखित अनुमति के बाद ही बच्चों को स्कूल बुलाया जाये।

गुरूवार को शहर के विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी की अध्यक्षता में जनपद के समस्त शिक्षा बोर्ड के स्कूल प्रबधंकों तथा प्रधानाचार्यो की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की तैयारियों के लिए स्कूलों में व्यापक प्रबंधक किए जाए।

छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की अनुमति के बाद ही बच्चों को स्कूल बुलाया जाए। उन्होने कहा कि स्कूल खोले जाने से पूर्व उन्हे पूरी तरह से सैनेटाइज किया जाए। बच्चों को हैंडवॉश, सैनेटाईज कराने के बाद स्कूल में प्रवेश दिया जाए। स्कूल में प्रवेश के समय या छुटटी के समय मुख्य द्वार पर सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन किया जाएगा। एक साथ सभी बच्चों की छुटटी न की जाए। स्कूल में एक से अधिक प्रवेश द्वार है तो उनके उपयोग किया जाए।

इस अवसर पर डीआईओएस सरदार सिंह, राजकीय मान सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमित मलिक, प्रधानाचार्य डा. रूचिता ढाका, प्रधानाचार्य प्रदीप वर्मा, प्रधानाचार्य कैप्टन लोकेंद्र कुमार सहित समस्त स्कूलों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

स्कूल बसों को प्रतिदिन कराए सैनेटाइज

मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी ने कहा कि यदि बच्चे स्कूल बसों या स्कूल से संबंधित सर्वजनिक सेवा से स्कूल आते है तो वाहनों को प्रतिदिन सैनेटाइज कराया जाए। बैठने की व्यवस्था में सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाये। सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों तथा अन्य कर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बच्चों को 6 फीट की दूरी पर बैठाया जायेगा। ऑनलाइन पाठन की व्यवस्था जारी रखी जाएगी।

खांसी, जुकाम, बुखार होने पर भेजे घर

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी विद्यालयों में नियमित रूप से सैनेटाइज, हैंड वॉश, थर्मल स्कैनिंग एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यदि किसी छात्र-छात्रा, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी को खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हो तो उन्हे प्राथमिक उपचार देते हुए घर वापस भेजने के निर्देश दिए।

दो पालियों में उपस्थित होंंगे छात्र-छात्राएं

जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि 19 अक्टूबर से कक्षा 9 से 12 के सभी स्कूलों में दो पालियों में कक्षाएं संचालित की जाएगी। प्रथम पाली में कक्षा 9 एवं 10 तथा द्वितीय पाली में 11 एवं 12 के विद्यार्थी को पठन पाठन के लिए उपस्थित होंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments