- शुक्रवार को 98 नए कोरोना संक्रमित मिले
जनवाणी संवाददाता|
मेरठ: कोरोना संक्रमण के तमाम पुराने रिकार्ड शुक्रवार को ध्वस्त हो गए। शुक्रवार को 98 नए संक्रमित आए हैं। जिसके बाद वहीं दूसरी ओर 98 नए केसों के साथ ही मेरठ में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3729 जा पहुंची है।
जबकि मरने वालों का आंकड़ा 113 पहुंच गया है, लेकिन अच्छी बात ये है कि अब तक 2862 ने कोरोना को शिकस्त भी दी है। मेरठ में अब तक 158114 टेस्ट कराए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डा. विश्वास चौधरी की ओर से जारी किए गए कोरोना अपडेट में 98 नए संक्रमितों की जानकारी दी गयी है।
यूं तो संक्रमण किसी को भी नहीं बख्श रहा है। हेल्थ वर्कर खासतौर से डाक्टर, वकील, कारोबारी, पुलिस कर्मी, कैदी, बड़ी संख्या में छात्र व कामकाजी महिलाएं सभी इसके चपेट में आ रहे हैं, लेकिन कुछ इलाकों में यह तेजी से पांव पसार रहा है। शुक्रवार की रिपोर्ट के अध्ययन से पता चलता है कि किन इलाकों में ज्यादा फैल रहा है।
सदर, डिफेंस कालोनी व मुलतान नगर में परिवारों पर कहर कोरोना का संक्रमण अब एक दो लोगों को नहीं बल्कि पूरे परिवार या फिर परिवार के ज्यादातर सदस्यों का डंक मार रहा है।
सदर क्षेत्र के सदर गंज बाजार मकान संख्या 114 के नौ सदस्य जिनमें दर्ष गुप्ता, अरना गुप्ता, अनन्या गुप्ता, सुनीता गुप्ता, खुश्बू, अंशू गुप्ता, कारोबारी गौरव गुप्ता व नितिन गुप्ता व शीला देवी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।
शहर की सबसे पॉश कालोनी में डिफेंस कालोनी व उससे सटे गंगानगर व गंगा दूसरी कालोनियों में कोरोना संक्रमण बार-बार हमले बोल रहा है, लेकिन शुक्रवार को डिफेंस कालोनी के मकान संख्या ए-121 कि पांच सदस्य संक्रमित पाए गए हैं।
इनमें साधना रस्तोगी, शिल्पा रस्तोगी, अजान्य रस्तोगी, रामवती व वास्वी रस्तोगी शामिल हैं। टीपीनगर का पूरा इलाका खासतौर से मुलतान नगर का इलाका कोरोना संक्रमण की चपेट में है। टीपीनगर की यदि बात की जाए तो इस इलाके के मुलतान नगर में ही सबसे पहले कोरोना संक्रमण ने हमला बोला था।
शुक्रवार को जारी अपडेट में बताया गया है कि मुलतान नगर खाटू श्याम मंदिर के निकट मकान नंबर-137 निवासी कारोबारी विपिन गुप्ता, ममता गुप्ता, कृष्णावती, हिमांशी, रजत गुप्ता, शैली गुप्ता संक्रमित पाए गए हैं।
अन्य इलाकों की यदि बात की जाए तो उनमें सिविल लाइन के पांडव नगर, सुभाष नगर, मोहनपुरी व ईव्ज चौराहा, मेडिकल का शास्त्रीनगर, ब्रह्मपुरी व माधवपुरम, पूठ व पूठ खास, दिल्ली रोड पंजाबीपुरा, सदर का वेस्ट एंड रोड, चैपल स्ट्रीट व पुलिस स्ट्रीट तथा आबूलेन, रामराज, हस्तिनापुर व मवाना के मोहल्ला तिहाई से भी लगातार केसों की खबर है।
गांव नवाब गढ़ी, डिफेंस एन्क्लेव कंकरखेड़ा व श्रद्धापुरी, लावड़ छोटा बाजार, दिल्ली रोड शताब्दी नगर, पुलिस लाइन, दौराला मटौर, फाजलपुर तमाम इलाकों में कोरोना के संक्रमण की काली छाया नजर आती है। इनके अलावा भी कई ऐसे इलाके हैं जहां संक्रमित मिले हैं।
सरधना में चार लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
सरधना क्षेत्र में कोरोना का कहर अधिकारियों की चिंता बढ़ा रहा है। शुक्रवार को भी यहां चार लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया।
साथ ही उनके परिवारों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 136 लोगों की जांच कराई गई। क्षेत्र में कोोना केस की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रोजाना नए केस सामने आ रहे हैं।
जिससे अधिकारियों की चिंता भी बढ़ी हुई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 136 लोगों की जांच कराई गई। जिसमें एक युवती भामौरी गांव में तथा ज्वालागढ़ गांव का एक युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया। इसके अलावा जांच के लिए लैब भेजे गए सैंपल में एक युवक पीरजादगान व दूसरा कुलंजन गांव का पॉजिटिव आया। इस तरह से आज चार लोग कोरोना से संक्रमित सामने आए।
जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। साथ ही उनके परिवारों को होम क्वारंटाइन कर दिया। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि चार लोग पॉजिटिव आए हैं। सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी पर महिला स्टाफ समेत तीन कोरोना पॉजिटिव
खरखौदा सीएचसी पर चल रहे कोरोना टेस्ट में 110 लोगों के सैंपलिंग कर कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें कस्बे के दो लोग तथा एक स्वास्थ्य कर्मी महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है तथा 107 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। कस्बे में बढ़ रही पॉजिटिवों की संख्या के चलते मोहल्ला तिहाई को सील कर दिया गया है।
सीएचसी प्रभारी डा. रविन्द्र कुमार सिरोहा ने बताया कि सीएचसी पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों की सैंपलिंग कर कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं।
शुक्रवार को सीएचसी पर क्षेत्र के 110 लोगों की सैंपलिंग कर कोरोना जांच की गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग कर्मी एक महिला तथा कस्बे के मोहल्ला तिहाई निवासी सोनू के परिवार से दो लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। कस्बे के मोहल्ला तिहाई में कोरोना पूरी तरह से अपने पैर पसार चुका है।
मोहल्ला तिहाई में अब तक करीब 13 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। जिसके चलते कस्बे के मोहल्ला तिहाई में बेरिकेडिंग कर पूरी तरह से सील कर दिया गया है। वहीं, पॉजिटिव लोगों को मुलायम सिंह मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
जल्द ही शहर में शुरू होगा सीरो सर्वे
मोदीपुरम: उत्तर प्रदेश में कोरोना के संक्रमण का पता लगाने के लिए शनिवार से 11 जिलों में सीरो सर्वे शुरू होगा। लखनऊ में सीएमओ समेत कई अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। ये देखते हुए वहा सर्वे का काम फिलहाल टाल दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डा. डीएस नेगी ने लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, कौशांबी, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, बागपत व गाजियाबाद में सीरो सर्वे कराए जाने की बात कही है।
लखनऊ के कार्यवाहक सीएमओ डा. एमके सिंह एवं सीएमओ डा. आरपी सिंह, एडिशनल सीएमओ डा. ए राजा, डिप्टी सीएमओ डा. वाईके सिंह समेत कई कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। कई कर्मचारियों ने जांच कराई है। रिपोर्ट आने तक कर्मचारियों को आइसोलेशन में रखा गया हैं।
ऐसे में सीरो सर्वे शुरू कर पाना संभव नहीं है। दो से तीन दिन में सर्वे को लेकर स्थिति साफ होगी। अगर सीरो सर्वे की प्रक्रिया पर नजर डाले तो महानिदेशक के मुताबिक खून का नमूना लिया जाएगा। इससे कोरोना एंटीबॉडी, हेपेटाइटिस बी व सी की जांच होगी। केजीएमयू पर जांच की जिम्मेदारी है।
20 हजार लोगों पर यह सर्वे कराया जाएगा। सीरो सर्वे से यह पता लगाने में मदद मिलेगी की किस अनुपात में आबादी कोरोना से संक्रमित हुई है।
सीरो सर्वे में किसी क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों के खून की जांच की जाती है। लोगों के शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने वाले एंटीबॉडी की मौजूदगी के साथ ही यह पता चल जाता कि कौन व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित था और ठीक होने की संभावनाए कितनी है।
एंटीजन जांच में निकले तीन कोरोना पॉजिटिव
बहसूमा क्षेत्र में कोरोना का कहर को देखते हुए नगर व कस्बा रामराज में डॉक्टरों द्वारा एंटीजन जांच का कैंप लगाया गया। इस दौरान जांच में तीन कोरोना पॉजिटिव निकले। तीनों लोगों को मुलायम सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
वहीं, दूसरी ओर बहसूमा नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजन जांच की गई। जिसमें सभी लोग निगेटिव निकले। पीएससी प्रभारी डा. अंकुर त्यागी ने बताया कि कोरोना के कहर के देखते हुए बहसूमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 36 लोगों की जांच की गई। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
वहीं, कस्बा रामराज स्थित बापू हेमराज मंदिर में एंटीजन जांच की गई। जिसमें लगभग 236 मरीजों की जांच की गई। जांच में तीन व्यापारी कोरोना पॉजिटिव निकले।
यहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य विपेंद्र सुधा व्यापार संघ अध्यक्ष विपिन मनचंदा, डा. श्रीपाल कोहली, ब्रह्मचारी सिंह, डा. नवीन कुमार, डा. मोनू कुमार, डा. मनीष, डा. गौरव सीताराम, अमित कुमार, आदित्य गौतम आदि का सहयोग रहा।