- कोरोना बीमारी के चलते बंद हो गया था तहसील दिवस, साढ़े पांच माह बाद फिर शुरू हुआ
- पहले दिन बागपत तहसील में 18 व खेकड़ा तहसील में पहुंचे 25 फरियादी शिकायत लेकर
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: एक तरफ कोरोना की बीमारी काफी तेजी से फैल रही है और दूसरी तरफ तहसील दिवस की भी शुरूआत हो गयी है। यहां पहले दिन 43 शिकायत पहुंची और इनमें से नौ का निस्तारण कर दिया गया।
कोरोना की बीमारी के चलते तहसील व अन्य सभी दिवस बंद कर दिए गए थे और मंगलवार को साढ़े पांच माह बाद फिर इसको शुरू कर दिया गया। पहले दिन बागपत तहसील में 18 शिकायत पहुंची और चार का निस्तारण किया गया। वहीं खेकड़ा में 25 शिकायत में पांच का निस्तारण हुआ। अन्य शिकायत को संबंधित विभग को सौंपकर निस्तारण के आदेश दिए।
मार्च माह में काफी तेजी से कोरोना की बीमारी फैली थी और उसके बाद सरकार ने संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, नगर पालिका में लगने वाले दिवस को बंद करा दिया था, ताकि कोरोना की बीमारी न फैले, लेकिन अभी कोरोना की बीमारी रूकी नहीं थी कि सभी समाधान दिवस शुरू हो गए।
बागपत तहसील में एसडीएम अनुभव सिंह व तहसीलदार प्रसुन कश्यप की अध्यक्षता में तहसील दिवस लगाया गया। यहां सभी फरियादियों को सेनेटाइज कराकर ही अंदर प्रवेश करने दिया। पहले दिन तहसील दिवस में 18 शिकायत पहुंची, जिसमें बिजली, गन्ना, थाना, विकास आदि की शामिल थे।
अधिकारियों ने चार का निस्तारण कर दिया और अन्य शिकायतों को विभागों को सौंपते हुए जल्द ही निस्तारण के आदेश दिए। उधर, खेकड़ा तहसील समाधान दिवस में मंगलवार को एडीएम अमित कुमार व एसडीएम अजय कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी।
समाधान दिवस में बिजली, पानी, पुलिस, राजस्व, ब्लॉक, नगरपालिका से सम्बंधित कुल 25 शिकायते प्राप्त हुई। जिनमे से पांच का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने शिकायते सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए उनका निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देश दिए।
समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। इस अवसर पर तहसीलदार यदुवंश कुमार, नायब तहसीलदार विवेक मिश्र, ईओ अनिल पंडित आदि मौजूद रहे।