Saturday, April 12, 2025
- Advertisement -

चार फौजी समेत 196 कोरोना पॉजिटिव, चार मौत

  • सेना में घुसा कोरोना, डाक्टर, वकील, छात्र और तमाम परिवार निशाने पर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना संक्रमण का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। गुरुवार को चार संक्रमितों की मौत के साथ ही 196 नए संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या अब 5523 हो गयी है।

मरने वालों का आंकड़ा 142 पर पहुंच गया है। संक्रमण की मार की बात की जाए तो शहर और देहात के तमाम इलाकों में इसका असर नजर आ रहा है। कोई इलाका ऐसा नहीं जहां संक्रमित न मिल रहे हों।

कोरोना ने सेना में घुसकर चार लोगों को संक्रमित कर दिया जबकि पांच पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव निकले हैं। वहीं 1700 से अधिक लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। जबकि 4044 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डा. विश्वास चौधरी की ओर से जारी किए गए अपडेट से पता चलता है कि पूरे के पूरे परिवारों को संक्रमण लील रहा है।

गुरुवार को साकेत, जय भीम नगर, रुड़की रोड स्थित रोशनपुर डौरली तथा शहर के पॉश इलाकों में शामिल मानसरोवर व साकेत में पूरे के पूरे परिवार या फिर ज्यादातर सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसको बेहद गंभीर संकेत मानकर चल रहे हैं।

हालांकि उनका यह भी कहना है कि संक्रमितों के अनुपात में मरीज रिकवरी भी कर रहे हैं, लेकिन फिर भी संक्रमण की रफ्तार शहर में बहुत ज्यादा है। हालांकि अपुष्ट सूत्रों की मानें तो ये तो वो केस हैं, जिनको डिटेक्ट कर लिया गया है, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे केस बहुत मिल जाएंगे स्वास्थ्य विभाग की जिन तक पकड़ ही नहीं हैं या फिर जिनके संक्रमित होने की भनक तक स्वास्थ्य विभाग की टीमों को नहीं मिल पाती। ऐसे साधन संपन्न लोग तो संक्रमण की चपेट में आने के बाद चुपचाप महंगे अस्पतालों में इलाज करा लेते हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ अब इसको लेकर की जाने वाली बहस को ही गैर जरूरी करार देते हैं। वहीं, दूसरी ओर यदि संक्रमण की बात की जाए तो नौचंदी का राम बाग, लावड़ मीठेपुर, सिविल लाइन का पुरानी मोहनपुरी, साकेत, प्रभात नगर, प्रगति नगर, मंगल पांडे नगर, गांव रसूलपुर गांवड़ी, ब्रह्मपुरी का माधवपुरम, गढ़ रोड शास्त्रीनगर, जागृति विहार मेडिकल, मयूर विहार शास्त्रीनगर, गढ़ रोड वैशाली कालोनी, रामापुरम शास्त्रीनगर, मवाना रोड डिफेंस कालोनी, गंगानगर, हापुड़ रोड जाहिदपुर, लिसाड़ीगेट तारापुरी, लिसाड़ी बजोट, प्रहलाद नगर, पुरानी कोतवाली, मोरीपाड़ा बुढ़ानागेट, स्वामी पाड़ा, कंकरखेड़ा रामनगर, जंगेठी, टीपीनगर का मलियाना, देवलोक, सीएमओ कार्यालय के हेल्थ वर्कर, दिल्ली रोड भूड़बराल, ईस्ट आजाद नगर, रुड़की रोड गार्डन सिटी, पल्लवपुरम, दौराला, पल्लवपुरम फेज-2, रोशनपुर डौरली, रेलवे रोड न्यू प्रेमपुरी, देहलीगेट सराय लालदास, मवाना के मोहल्ला कल्याण में भी संक्रमण का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है।  ब्रह्मपुरी मास्टर कालोनी, माधवपुरम में भी लगातार संक्रमित मिल रहे हैं। पीटीएस जाहिदपुर में भी दो केस संक्रमण के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। गांव छज्जुपुर, मसूरी, सिवाया, खड़ौली में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह मोदीपुरम में भी एक ही परिवार के दो सदस्य संक्रमित हैं। परीक्षितगढ़, जानी व भूड़बराल इलाकों में मिल रहे संक्रमितों से कोरोना के देहात के इलाकों में तेजी से बढ़ने का स्पष्ट संकेत मिल रहा है। सरधना के गंज बाजार में भी संक्रमित मिले हैं।

इनकी हुई मौत

टीपीनगर हाफिजाबाद निवासी 12 वर्षीय बच्चा, मेडिकल के जेलचुंगी निवासी 64 वर्षीय, कंकरखेड़ा निवासी 64 वर्षीय व थापर नगर निवासी 74 वर्षीय शामिल हैं। डाक्टरों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते अचानक इनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इनको बचाने के तमाम प्रयास किए, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

परीक्षितगढ़: नगर और देहात में कोरोना का कहर दिन-पर-दिन बढ़ता जा रहा है। एक माह में अब तक 50 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। सीएचसी प्रभारी डा. संदीप गौतम ने बताया गुरुवार को सीएचसी पर 130 लोगों की जांच की गई। जिसमें 100 एंटीजन जांच की गई। जिसमें गांव अहमदपुरी निवासी ग्राम प्रधान अजयवीर सिंह, गांव खजूरी निवासी आमिल व मेरठ सोमदत्त सिटी निवासी मयंक कोरोना पॉजिटिव मिले। स्वास्थ्य विभाग ने तीनों को मुलायम सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि 30 लोगों की जांच आरटीपीसीआर के लिए मेडिकल भेजी गई है।

पीडब्ल्यूडी के जेई की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित, आफिस दो दिन के लिए बंद

पीडब्लयूडी के जेई सुधीर की रिपोर्ट गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पीडब्ल्यूडी विभाग का आफिस गुरुवार की दोपहर में ही बंद कर दिया गया। इस दौरान आफिस में नगर निगम की टीम ने सैनिटाइज करने का काम किया।

सुधीर पीब्ल्यूडी विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात है। गुरुवार की सुबह भी सुधीर अपने आॅफिस आया था, लेकिन यहां सीएमओ आफिस से आयी एक टीम ने बताया कि सुधीर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, जिसके बाद सुधीर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सीएमओ आफिस से ही नगर निगम को इसकी सूचना दी गई, ताकि पीडब्ल्यूडी विभाग में सैनिटाइज करने का कार्य किया जा सकेगा। दोपहर दो बजे नगर निगम की टीम आफिस को सैनिटाइज करने के लिए पहुंची। तीनों खंड सैनिटाइज किये गए। अन्य कर्मचारियों की भी कोरोना की जांच कराई गयी है, ताकि सतर्कता बरती जा सके। जूनियर इंजीनियर सुधीर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पीडब्ल्यूडी आफिस को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। अब एक तरह से सोमवार को ही पीडब्ल्यूडी का आफिस खुलेगा। कोरोना पॉजिटिव मरीज के निकलने के बाद विभाग में दहशत का माहौल बन गया है।

स्टाफ नर्सों से मिले मेडिकल प्राचार्य

मेडिकल प्राचार्य डा. ज्ञानेन्द्र कुमार ने गुरुवार को मेडिकल की स्टाफ नर्सों से सीधे संवाद किया। उन्होंने कहा कि स्टाफ नर्स मेडिकल के स्वास्थ्य सिस्टम की रीढ़ हैं। कोविड-19 संक्रमण के काल में नर्सों की जिम्मेदारी और भी बढ़ गयी है। उन्हें और भी ज्यादा मेहनत और लगन से काम करना होगा। जहां तक नर्सों की समस्याओं का सवाल है तो उसके लिए मेडिकल प्रशासन पूरी तरह से सजग है। समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जा रहा है। शासन को भी इस संबंध में लिखा गया है। हालांकि इस दौरान एक स्टाफ नर्स के निलंबन को लेकर नर्सों की नाराजगी छिपी नहीं रह सकी।

प्राइवेट लैब में कोरोना की जांच 1600 रुपये में

शासन ने प्राइवेट लैब में कोरोना के टेस्ट के लिए फीस निर्धारित कर दी है। इस संबंध में अपर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आदेश जारी किए हैं। सरकारी आदेश में कहा गया है कि निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए जाने वाले शुल्क की अधिकतम राशि 2500 रुपये निर्धारित की गयी है।

वर्तमान में आरटी पीसीआर टेस्ट किट रिजेंट तथा वीटीएम किट के दामों में गिरावट आने के कारण अब निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस की जांच के संक्रमण की आरटी पीसीआर जांच के लिए जाने वाले शुल्क की अधिकतम धनराशि 1600 रुपये निर्धारित की गयी है। टू नॉट के कन्फर्मेअरी टेस्ट के लिए भी अधिकतम धनराशि 16 तय की गयी है। इससे अधिक रकम लेने वाली निजी प्रयोगशालाओं के खिलाफ महामारी ऐक्ट के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है।

सरधना में दो भाजपा नेता समेत तीन पॉजिटिव

क्षेत्र में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को हुई जांच में दो भाजपा नेता कोरोना से संक्रमित मिले। इसके अलावा मेरठ हुई जांच में एक अन्य व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला। इस तरह कुल तीन लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है। साथ ही उनके संपर्क में आने वालों की जांच की तैयारी की जा रही है।

सरधना में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना नए केस सामने आ रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 104 लोगों की जांच कराई गई। जिसमें भाजपा के नगर महामंत्री दीपक अरोरा व प्रमोद सक्सेना पॉजिटिव आए।

जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों को आइसोलेट करा दिया गया। साथ ही उनके परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया। अब उनके संपर्क में आने वालों को ट्रेस किया जा रहा है। इसके अलावा मेरठ से आई जांच रिपोर्ट में नवाबगढ़ी गांव का एक युवक पॉजिटिव मिला। कुल मिलाकर तीन लोग पॉजिटिव आए। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि आज की जांच में दो लोग पॉजिटिव आए हैं। लैब से आई रिपोर्ट में एक अन्य पॉजिटिव आया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: पुलिस-परिवहन विभाग की लापरवाही या अवैध उगाही

जनवाणी संवाददातामुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में हाइवे से लेकर आम सड़कों...

Bijnor News: दीवार के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल

जनवाणी टीमबिजनौर/किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव शाहपुर सुक्खा...

Padma Awards: पद्म पुरस्कार 2026 की नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए लास्ट डेट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Trump Tariffs: अब चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर बढ़ाया टैरिफ, शुल्क बढ़ाकर किया 125%

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img

1 COMMENT

Comments are closed.