- पति भी पॉजिटिव, परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल लिए
जनवाणी संवाददाता |
कांधला: कोरोना पॉजिटिक एक महिला की उपचार के दौरान मेरठ के एक अस्पताल में मौत हो गई। देर रात्रि परिजनों ने मृतका के शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया है। महिला के पति की भी रिपोर्ट पोजिटिव आई है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के पति को होम आईसोलेट करने के साथ ही परिवार के डेढ़ दर्जन लोगों के सैंपल लेकर जांच को भेज दिए हैं।
कस्बा निवासी एक 29 वर्षीय महिला को पित्त की थैली में पथरी थी। परिजनों ने पीड़िता को मेरठ एक अस्पताल में भर्ती करा रखा था, जहां पर पीड़िता का उपचार चल रहा था। चिकित्सकों ने पीड़िता की कोरोना जांच कराई थी। महिला की रिपोर्ट पोजिटिव आई थी। शुक्रवार को महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हे गई थी।
परिजनों ने देर रात्रि महिला के शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया था। शनिवार को महिला के पति की रिपोर्ट भी पोजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला के पति को होम आईसोलेट करने के साथ ही परिवार के 18 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे है।
चिकित्सा अधीक्षक डा. रामबीर सिंह ने बताया कि महिला की मौत कोरोना से हुई है जबकि महिला के पति की रिपोर्ट भी पोजिटिव आई है। परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए है।