- कड़ी मशक्कत के बाद चिकत्सकों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया
जनवाणी संवाददाता |
ख़तौली: मंगलवार देर शाम नगर के एक मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव निकली महिला को लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का महिला के परिजनों ने विरोध किया और टीम के साथ अभद्रता की।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने वार्ड सभासद के प्रयास से महिला के परिजनों को समझाकर पॉजिटिव महिला को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ भेजा।
इस दौरान मोहल्ले में भारी पुलिस बल देखकर लोगों में भी अफरा तफरी का माहौल बना रहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के परिजनों की जांच कर उन्हें घर मे कवरन्टीन कर दिया है।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला इस्लामनगर में एक महिला को सर्दी खांसी और बुखार की शिकायत पर परिजनों ने महिला का बुढाना रोड स्थित कोविड सेंटर पर कोरोना टेस्ट कराया था। जिसमें महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
जिसके बाद देर शाम स्वास्थ्य विभाग की पॉजिटिव महिला को लेने के लिये मोहल्ला इस्लामनगर में पहुंची जहां टीम ने महिला के घर की घण्टों तलाश की जिसके बाद टीम को पॉजिटिव महिला का मकान मिला। इस दौरान जैसे ही टीम महिला को ले जाने के लिये घर में घुसी तभी महिला के परिजनों ने टीम का विरोध करना शुरू कर दिया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम को घर से खदेड़ दिया गया। इस दौरान महिला के परिजन हंगामा करने लगे और महिला को टीम के साथ भेजने से इंकार करने लगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के परिजनों को समझाने का प्रयास किया मगर, परिजनों ने टीम की एक नही सुनी और टीम के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी।
महिला के परिजनों का आरोप था कि अस्पताल में चिकित्सक कोरोना के मरीज को सही उपचार और उनकी देखभाल नही करते है। जिसकी वजह से मरीजों की मौत हो जाती है। परिजनों ने कहा कि उन्होंने महिला की रिपोर्ट प्राइवेट लैब में कराई थी जहां महिला की रिपोर्ट नेगेगिटिव आई थी।
परिजनों ने पॉजिटिव महिला को चिकत्सकों की टीम के साथ भेजने से साफ इंकार कर दिया। उधर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे मामले से कोतवाली पुलिस को अवगत कराया। जिसके बाद कोतवाल एचएन सिंह भारी पुलिस को साथ लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मोहल्ला इस्लामनगर में पहुंचे जहां पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वार्ड सभासद के माध्यम से महिला के परिजनों को समझाने का प्रयास किया।
जिसके बाद घण्टों चली वार्ता में परिजन प्रशासन की बात मान गये और बेहतर इलाज मिलने के आश्वशन पर परिजनों ने पॉजिटिव महिला को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ भेजकर बेगराजपुर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के परिजनों की जांचकर उन्हें घर में ही क्वारंटीन कर दिया है। घटना के बाद मोहल्ले में घण्टो तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा।