Sunday, July 13, 2025
- Advertisement -

रोडवेज बसों में कोरोना प्रोटोकॉल तार-तार

  • अफसर चुप मेरठ से दिल्ली और हरिद्वार देहरादून रूट पर चलने वाली बसों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आईसीएमआर की ओर से जारी किए गए प्रोटोकॉल को लागू कराने में रोडवेज प्रशासन पूरी तरह से विफल नजर आता है। मेरठ-दिल्ली व मेरठ-हरिद्वार-देहरादून समेत तमाम रूटों पर चलने वाली बसों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी जा रही है। कार्रवाई के बजाए अफसर हाथ बांधे नजर आते हैं। रोडवेज बसों की हालत देखकर लगता नहीं कि यहां किसी को भी कोरोना का खौफ है।

कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों की लापरवाहियां लगातार जारी हैं। रोडवेज स्टैंड और बसों में लोग जमकर कोरोना संक्रमण को लकर बनाई गई गाइड लाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया सकता है कि सोशल डिस्टेंसिंग के मामले में किसी भी बस में गंभीरता नजर नहीं आती।

व्यस्त रूट पर लोग एक-दूसरे से सटे नजर आते हैं। इसको रोकने के लिए यूपीएसआरटीसी ने एक पहल शुरू किए जाने का ऐलान किया है, लेकिन फिलहाल इस पहले के शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है। जिसके तहत रोडवेज की बसों में जल्द ही यात्रियों को कोरोना से बचाव के संदेश सुनने को मिलेंगे।

09 4

इसके लिए परिवहन निगम सभी बसों में साउंड सिस्टम लगाने की तैयारी कर रहा है। शासन के दिशा-निर्देश पर जेम पोर्टल से साउंड सिस्टम की खरीदारी की जाएगी। मेरठ परिक्षेत्र में सिस्टम लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन भैंसाली रोडवेज डिपो पर जो बसों में सवारियों की हालत देखी है। उसको देखकर तो यही लगता है कि दावे भले ही कुछ भी किये जाते रहे, लेकिन शासन की मंशानुरूप काम करने में अभी देरी है।

जागरूक किए जाने का दावा

यात्री घर से बिना मास्क के ही बसों में यात्रा करने के लिए निकल जाते हैं। डिपो परिसर या बसों में वे शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं करते। हालांकि, डिपो परिसर में परिवहन निगम की तरफ से कम दाम पर मास्क की बिक्री की जाती है, लेकिन वे उसपर भी ध्यान नहीं देते हैं। अफसरों का कहना है कि ऐसे में बसों के अंदर साउंड सिस्टम से यात्रियों को जागरूक किया जाएगा।

चालक-परिचालक लापरवाह

परिवहन निगम ने सभी परिचालकों और चालकों के लिए मास्क अनिवार्य किया है, लेकिन वे नियमों का पालन नहीं करते। अधिकतर परिचालक और चालक बिना मास्क के ही ड्यूटी करते हैं। कहीं कोई खबर लेने वाला नहीं होता है। जबकि, बिना मास्क के ड्यूटी करने पर कार्रवाई का प्रावधान है।

लापरवाही पर कार्रवाई नहीं

कार्रवाई के लिए मुख्यालय लखनऊ ने अभियान चलाने का भी दिशा-निर्देश जारी किया है। परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज सक्सेना ने बताया कि शासन की तरफ से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बसों में साउंड सिस्टम लगाने का निर्देश मिला है। प्रकिया शुरू है। प्रयास किया जा रहा है कि त्योहारों में सभी बसों में साउंड सिस्टम उपलब्ध करा दिया जाए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: नवाबगढ़ी गांव से अपहृत किशोर की निर्मम हत्या,तंत्र क्रिया में हत्या की आशंका

जनवाणी संवाददाता |सरधना: सरधना के नवाबगढ़ी गांव से अपहृत...

Opration Sindoor के बाद सेना की नई रणनीति,आतंकियों का जंगलों में ही होगा खात्मा

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय...
spot_imgspot_img