Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

जारी है कोरोना का कहर, दो की मौत, 94 संक्रमित

जनवाणी संवाददाता|

मेरठ: कोरोना का कहर अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। शनिवार को दो की मौत समेत 94 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही मेरठ में संक्रमितों का आंकड़ा 3823 पर जा पहुंचा है।

जबकि मरने वालों की संख्या 115 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों की तमाम कोशिशों के बाद कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है।

संक्रमण के केसों की यदि बात की जाए तो स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डा. विश्वास चौधरी ने जिन 94 केसों की जानकारी दी है।

उनमें सुमन जैन इंद्रा नगर ब्रह्मपुरी, शशि बाला गगोल भूड़बराल, प्रवेश व महक तिहाई खरखौदा, कैदी हिंदपाल व आदित्य छोटूराम जेल, आरुषी पंजाबीपुरा दिल्ली रोड, अंशुल व गीता गोविंदपुरी कंकरखेड़ा, रविंद्र महाजन मीनाक्षीपुरम, रमा, आरव व राकेन्द्र सैनिक विहार नंगलाताशी, चंचल नंगलाताशी कंकरखेड़ा सरधना रोड, सोम प्रकाश शिव लोक वैस्टर्न रोड, अभिषेक गायंत्री हाइट्स, सुमित्रा व सिद्धार्थ कुंडा परतापुर, संदीप शर्मा श्रीश्याम बिहार कालोनी शताब्दी नगर, विरेन्द्र कुंडा बस्ती परतापुर, नवनीत व बिन्नी कौर मोहल्ला घोसियान लालकुर्ती, विकास शास्त्रीनगर, बृजेश मेदपुर, नजमा नई बस्ती लल्लापुरा, रमेश शंकर नगर, दुष्यंत गणेशपुरी खत्ता रोड, वासु अग्रवाल ब्रह्मपुरी, नंदनी गोपाल विहार गढ़ रोड, संजीव सराफा बाजार मेरठ, अमनदीप व जसलीन कौर थापर नगर, राहुल, आनंद देवी व धूम सिंह पूठखास, संदीप चौहान गोल्ड कोस्ट कालोनी रोहटा रोड, रिया, सिया, शुभ, राजेश व ओमपाल पूठखास, मीनू यादव गॉडविन सिटी बागपत बाइपास शामिल हैं।

वहीं सत्यप्रकाश केले वाली गली स्वामी पाड़ा बुढ़ानागेट, रविन्द्र कुमार कासमपुर कंकरखेड़ा, रिचा गोयल व सुनीता गोयल शास्त्री नगर, खालिद हुसैन एफ ब्लॉक शास्त्री नगर, अनुपम पांडे शास्त्रीनगर, दानिश पीर जादगान मस्जिद के समीप पुलिस चुंगी सरधना, गीता व प्रियंका बी ब्लॉक सैनिक विहार, अशरा अशफुल बकरी मोहल्ला लालकुर्ती, मनोज माधवपुरम, राशि रस्तोगी, धु्रव रस्तोगी व सुनिती रस्तोगी रतन कुंज एफ ब्लॉक शास्त्रीनगर, रूपा रानी शास्त्रीनगर, मरुदा फारुख खान, सुरेन्द्र कुमार व करम पाल सिंह एफ ब्लॉक शास्त्रीनगर, सुरेन्द्र कुमार, सोनू न्यू गोविंदपुरी, अजय कुमार भगवतपुरा, मुकेश, तुषार व संगीता लाला मोहम्मदपुर बाइपास, आयूष शिवपुरम मोहकमपुर, नेहा काजीपुर, प्रतिभा किला खरखौदा शामिल हैं।

वहीं आयूष कौशिक, दयावती व आयूषी कालियागढ़ी जागृति विहार, वेद प्रकाश, लक्ष्मी व मीतू मोदीपुरम रुड़की रोड, कपिल दौराला बिजलीघर, बिट्टू नागौरी मवाना, अनामिका मास्टर कालोनी ब्रह्मपुरी, अश्विन मोरीपाड़ा कोतवाली, हरेन्द्र जागृति विहार, पूनम गुप्ता व अर्पिता सी पांडवनगर, प्रियंका सिविल लाइन, रिचा व सवी डिफेंस एन्क्लेव, सतविंदर कौर सुभाषपुरी कंकरखेड़ा, निगम रामगढ़ी खरखौदा, नदीम मोहल्ला पीरजादगान सरधना, इरफान पूर्वा अहमद नगर, मनोज शर्मा शीलकुंज पल्लवपुरम व हिमांशु खरखौदा शामिल हैं।

दो की मौत

गौरांश तोमर (33) निवासी राजेन्द्र नगर थाना नौचंदी व सत्य प्रकाश निवासी केले वाली गड़ी स्वामी पाड़ा बुढ़ानागेट की उपचार के दौरान मौत हो गयी।

सरधना में दो लोग फिर निकले कोरोना पॉजिटिव

सरधना क्षेत्र में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को हुई जांच में दो केस ओर सामने आए हैं। पॉजिटिव युवक के परिवार में से ही दो लोग संक्रमित पाए गए हैं।

जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 129 लोगों की जांच कराई गई।

सरधना क्षेत्र में कोरोना केस का आंकड़ा 100 की संख्या पार कर चुका है। रोजाना हो रही जांच में केस सामने आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को पीरजागदान मोहल्ले में केस मिलने के बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगवाकर जांच कराई। जिसमें पॉजिटिव युवक के परिवार से दो अन्य लोग भी कोरोना से संक्रमित पाए गए।

जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। स्वास्थ्य विभाग ने कुल 129 लोगों की जांच कराई थी। जिनमें दो लोग पॉजिटिव पाए गए। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार कहना है कि 129 जांच में दो लोग पॉजिटिव मिले हैं। उनके संपर्क में आने वालों की भी जांच कराई जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aam Panna Recipe: लू और प्यास से मिलेगी राहत, आम पन्ना के ये अनोखे तरीके जरूर करें ट्राय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! बलूचिस्तान ने किया चौंकाने वाला एलान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Vaishakh Purnima 2025: दीपक से होगा आर्थिक संकट दूर, वैशाख पूर्णिमा पर आजमाएं ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img