- 2724 टेस्टिंग में 78 पॉजिटिव, एक मरीज की मौत
- संक्रमितों की संख्या बढ़ने से 723 लोग लड़ रहे जंग
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कोरोना वायरस का हमला लगातार तेज होता जा रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा है कि जब आंकड़े न बढ़ रहे हों। गुरुवार को हुई 2724 टेस्टिंग में 78 लोग पॉजिटिव निकले और एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई।
अब तक मेरठ में 3631 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और मरने वालों की संख्या बढ़कर 113 पहुंच गई है। वहीं, विभिन्न अस्पतालों में कोरोना से 723 लोग जंग लड़ रहे हैं और 2795 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी डा. विश्वास चौधरी की ओर से नए केसों की जानकारी दी गयी है। इनमें उत्कर्ष शर्मा शांतिकुंज पंचशील, अभिषेक दबथुवा सरधना, संजय गुप्ता अमानुल्लापुर रोहटा, शिखा रघुवंशी सुपरटेक पाम ग्रीन, रीना गोयल मुलतान नगर, आशा देवी सिंघावली रोहटा, कारोबारी आशु मित्तल मोहल्ला तिहाई मवाना, सुशीला पहाड़पुरा मवाना, प्रेम कुमार बाबरा व दाविन्द बाबरा आनंदपुरी रेलवे रोड, कारोबारी दविन्द्र सिंह सेठी थापर नगर गली नंबर तीन, हेल्थ वर्कर संतोष पांचली कोविड सेंटर होम गार्ड सेंटर, शिवानी यादव एल ब्लॉक शास्त्रीनगर, विनय चौहान, सेल्समेन अतुल गर्ग माधवपुरम, सेल्समैन चंद्रभान सिंह जेल चुंगी शामिल हैं।
वहीं आरिफ कैंट निकट चर्च, टीचर विनीत चौधरी ए टू जेड कालोनी दौराला, कारोबारी गुरमीत कंकरखेड़ा, नौशाद अहमद टेलर बकरी मोहल्ला, आशू सिंह जागृति विहार, राजीव कुमार गंगानगर, अंशु बी ब्लॉक गंगानगर, शशांक गंगानगर, नितिन इंद्रापुरम परतापुर, टीचर अंबिका सोनी सदर सराफा बाजार, सुनील यादव गंगानगर, रीता देवी देदूपुर, अमित कुमार गोविदं पुरी कंकरखेड़ा, अरुण गुप्ता पल्लवपुरम फेज-2, रंजीत सिंह घोसी मोहल्ला लालकुर्ती, हेल्थ केयर वर्कर डा. इरशाद गोकलपुर गढ़ रोड, गौरव भोपाल बिहार गढ़ रोड, गोपाल सिंह पीडब्ल्यूडी कालोनी जेलचुंगी, संतोष व रीतू सिंहल शारदा पैलेस पंजाबीपुरा शामिल हैं।
वहीं बाबू सोतीगंज, गौरांश तोमर राजेंद्र नगर नौचंदी, विमला जैन व सुरेश चंद ज्ञान कुटी पंजाबीपुरा दिल्ली रोड, अर्चना, सावित्री व देवेन्द्र दौराला बिजलीघर, आकाश ग्रेटर पल्लवपुरम, जेबा जाकिर कालोनी, शक्ति, देवेन्द्री व सरस्वती साईधाम भूड़बराल, अभिषेक, अशोक व नीलम पल्लवपुरम मोदीपुरम, मांटी न्यू गोविदंपुरी, विशाल व राजकुमारी डिफेंस एन्क्लेव कंकरखेड़ा, लवी तिहाई खरखौदा, पवन तेली मोहल्ला सदर, पूजा मिश्रा नयी कालोनी फाजलपुर, अखिलेश कुमार सिंह जागृति विहार, रंजना, राकेश व शीतल शर्मा किनानगर, विकास मसूरी मवाना रोड, राजकुमार मवाना रोड, रचना नगीना आजमा बाद, अरुण कुमार सिवाया दौराला, मतलूब रसूलपुर, शालिनी मोना शास्त्रीनगर, संदीप जैन ढौलकी मोहल्ला सदर, ज्योति अरविंदपुरी सदर, राशिद मोहल्ला पडियान सरधना, रवि अंसल टाउन, रवि, सोनू सोनिया व अरविंद कुमार अंबेडकर भवन के पास दौराला शामिल हैं।
सरधना क्षेत्र में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है।
गुरुवार को सकौती में एक शिक्षक व एएनएम समेत दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसके अलावा नगर में भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीनों लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया।
स्वास्थ्य विभाग ने कुल 144 लोगों की जांच कराई। सरधना में कोरोना केस 100 के पार पहुंच चुके हैं। ये संख्या तेजी से आगे बढ़ रही है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर में 144 लोगों की जांच कराई गई। जिसमें छावनी मोहल्ले का एक युवक कोरोना से संक्रमित मिला। इसके अलावा सकौती गांव में एक शिक्षक को बुखार की शिकायत थी। जांच हुई तो पता चला कि वह भी कोरोना पॉजिटिव है।
सकौती की ही एक एएनएम कोरोना पॉजिटिव मिली है। इस तरह कुल तीन लोग कोरोना से संक्रमित मिले। जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। साथ ही उनके परिवारों को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि 144 जांच में एक पॉजिटिव पाया है। सकौती में एक शिक्षक व एएनएम पॉजिटिव आई है।
खरखौदा में तीन लोग और निकले पॉजिटिव
खरखौदा कस्बा स्थित सीएचसी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 115 लोगों के सैंपल लेकर कोरोना जांच की। जिसमें कस्बे के तीन लोग पॉजिटिव आए तथा 112 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। कस्बे में आठ लोग पहले भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रही कोरोना जांच में लगातार कस्बे के लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं। फिर भी लोग मास्क लगाने में लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं।
सीएचसी डा. प्रभारी रविन्द्र कुमार सिरोहा ने बताया कि गुरुवार को सीएचसी पर क्षेत्र के 115 लोगों की सैंपलिंग की गई जिसमें कस्बे के वार्ड संख्या-नौ में एक व्यक्ति तथा वार्ड संख्या-10 निवासी दो लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है तथा बाकी सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। गुरुवार को पॉजिटिव मिले तीनों लोगों को मुलायम सिंह मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
दौराला में निकले कोरोना संक्रमित
दौराला में स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयास के बाद भी कोरोना संक्रमण काबू में नहीं आ रहा है। जांच की संख्या बढ़ने के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर एंटीजन किट द्वारा की गई। जांच में 10 लोग पॉजिटिव पाए गए। दौराला में सीएचसी क्षेत्र में लगभग तीन माह तक चले लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण नहीं था, लेकिन लॉकडाउन समाप्त होने के बाद और अनलॉक-3 का दौर शुरू होते ही दौराला सीएचसी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसारने लगा। क्षेत्र के पनवाड़ी गांव में शुरू हुआ।
संक्रमण समोली, मवीमीरा, दौराला, मटौर, नंगली आदि गांव में फैल गया। इसका प्रमुख कारण गांववासियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना और मास्क न पहनना है। दौराला सीएचसी क्षेत्र प्रभारी डा. प्रशांत कुमार ने बताया कि गुरुवार को एंटीजन किट द्वारा 201 लोगों का टेस्ट किया गया।
जांच में रुड़की रोड की एटूजेड कालोनी के छह लोग, धंजू गांव निवासी एक और दौराला कस्बा के तीन लोग संक्रमित पाए गए। लोगों को आइसोलेट करने के और क्वारंटाइन होने के निर्देश दे दिए गए हैं।
मेडिकल के कोरोना वार्ड में पांच लोगों की मौत
लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज मेरठ कोविड-19 अस्पताल में पिछले 24 घंटों में पांच पॉजिटिव रोगियों की मृत्यु हो गई।
नोडल अधिकारी डा. तुंगवीर सिंह ने बताया कि बसंत विहार मेरठ निवासी 73 वर्षीय चंद्रभान सिंह पुत्र जय गोपाल, कृष्ण नगर स्वर्ग आश्रम रोड देहात हापुड़ निवासी 60 वर्षीय नरेंद्र पुत्र कांति प्रसाद, कासमपुर देहात सहारनपुर निवासी 47 वर्षीय अय्यूब पुत्र नेद हुसैन, मोदीपुरम मेरठ निवासी 85 वर्षीय सर्वेशचंद्र शर्मा पुत्र अभय राम शर्मा, मिलक छतरी थाना कुंदरकी मुरादाबाद निवासी 60 वर्षीया रामदुलारी पत्नी लीलाधर सिंह की मौत हो गई।