Tuesday, January 7, 2025
- Advertisement -

महिलाओं की फ्री यात्रा के बावजूद बढ़ी निगम की कमाई

  • रोडवेज और महानगर बस सेवा में महिलाओं ने पहले दिन नि:शुल्क यात्रा का लिया आनन्द

  • गुरुवार मध्य रात्रि तक मुफ्त सफर का आनन्द ले सकेगी आधी आबादी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम और महानगर सेवा की सभी बसों में दो दिन यानि 29 अगस्त की मध्य रात्रि से 31 अगस्त मध्य रात्रि तक 48 घंटे के लिए महिलाएं फ्री यात्रा की व्यवस्था की गई है। बीते 24 घंटों के दौरान महिलाओं को फ्री यात्रा कराने के बावजूद मेरठ परिक्षेत्र में 1.12 करोड़ रुपये की आय प्राप्त की गई है।

आरएम केके शर्मा ने बताया कि परिवहन निगम की समस्त बसों में महिलाओं को 29 अगस्त रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त मध्य रात्रि 12 बजे तक निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। यात्रा करने वाली महिलाओं को उनके गंतव्य तक टिकट तो दिए जा रहे हैं, लेकिन टिकट का मूल्य शून्य दर्ज किया जा रहा है।

इसके लिए ईटीएम में विशेष कमांड देकर यह व्यवस्था की गई है। महिलाओं को शून्य मूल्य के टिकट देने का प्रमुख कारण यह है कि विभाग के कारण कुल यात्रियों की संख्या का रिकार्ड रहेगा।

आरएम ने बताया कि मेरठ परिक्षेत्र के मेरठ डिपो, भैंसाली डिपो, सोहराब गेट डिपो, बड़ौत डिपो और गढ़ डिपो में संचालित 707 निगम और अनुबंधित सभी बसों के अतिरिक्त फेरे करने की व्यवस्था भी निगम की ओर से की गई है। उन्होंने बताया कि औसतन एक बस प्रतिदिन 295 किमी सफर करती है, इसके स्थान पर बीते 24 घंटे में 332 किमी प्रति बस को संचालित किया गया है।

सामान्य तौर पर परिक्षेत्र में प्रतिदिन 1.12 लाख यात्री सफर करते हैं, जिनसे करीब 80 लाख रुपये की आय होती है। इनके स्थान पर बीते 24 घंटे में 1.45 लाख यात्रियों ने निगम की बसों में सफर किया, जिनसे मेरठ परिक्षेत्र में 1.12 करोड़ रुपये की आय हुई है। इस बीच कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों के जरिये समूची व्यवस्था पर नजर रखने की व्यवस्था की गई है।

इसके लिए अधिकारियों ने अपने मोबाइल में भी कंट्रोल रूम का एक्सेस ले लिया है। इसके अलावा अधिकारियों और कर्मचारियों को बस स्टैंड पर घूमते हुए यात्रियों, विशेषकर महिलाओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया गया है।

सिटी बस सेवा के कार्यकारी एमडी एआरएम वित्त मुकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि महानगर सेवा के अंतर्गत चलने वाली समस्त सीएनजी, इलेक्ट्रिक और वोल्वो बसों में भी 48 घंटे की अवधि में यानि 29 अगस्त की मध्य रात्रि से 31 अगस्त मध्य रात्रि तक महिलाओं को शून्य मूल्य के टिकट दिए जाने की व्यवस्था ईटीएम में कराई
गई है।

बिजनौर क्षेत्र की ओर अधिक यात्री निकलने के दृष्टिगत निगम की एक बस के साथ-साथ मवाना और हस्तिनापुर तक सिटी बसों को लगाया गया है। ताकि निगम की बसों के संचालन में कोई व्यवधान न आए। वहीं यात्रियों की संख्या और जरूरत के अनुसार सीएनजी बसों को गढ़ तक चलाने की व्यवस्था की गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

3 घंटे में 50 बार कांप उठी धरती, जमींदोज हो गए 1000 घर Aftershocks ने तिब्बत को किया तबाह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

यूपी के शिक्षा निदेशक ने दिए निर्देश, बोले- कड़ाई से पालन हो आदेश का

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

Meerut Breaking News: पुलिस ने छापा मार कबाड़ी को उठाया,परिजनों ने किया विरोध नहीं खोला घर का गेट

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: शहर में बढ़ती चोरी की मोटरसाइकिल...
spot_imgspot_img