- नाले की सफाई कराकर जलनिकासी बहाल न होने पर 15 अगस्त को आत्मदाह की चेतावनी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: वार्ड-29 के पार्षद पवन चौधरी ने समर्थकों के साथ नगर आयुक्त कार्यालय में धरना दिया। उनका कहना था कि नालों की सफाई कराते हुए अगर जलनिकासी सुचारू नहीं की गई, तो वे 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान आत्मदाह कर लेंगे। अधिकारियों ने समझा-बुझाकर और जलनिकासी बहाल कराने का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया। बुधवार पूर्वान्ह करीब 11-30 बजे सुभाषनगर वार्ड-19 के पार्षद पवन कुमार अपने समर्थकों के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचे।
जहां वे सभी नगर आयुक्त अजयपाल शर्मा के आफिस में घुस गए, और फर्श पर बैठक धरना शुरू कर दिया। नगर आयुक्त के कक्ष में अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार और नगर स्वास्थ्य अधिकारी हरपाल सिंह भी पहुंच गए। जिन्होंने पार्षद और उनके समर्थकों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान पवन चौधरी ने एक पत्र नगर आयुक्त को सौंपते हुए अवगत कराया गया कि एक नाला गली नंबर एक से लेकर हनुमानपुरी होते हुए सूरजकुंड स्थित वाल्मीकि पुलिया में गिरता है।
उनका आरोप है कि इस नाले की दशकों से सफाई नहीं कराई गई है। जबकि इस मांग को लेकर वे चार साल पहले बोर्ड बैठक के दौरान आत्मदाह का प्रयास तक कर चुके हैं। पवन चौधरी ने अवगत कराया कि एक महीना पहले दीवार तोड़कर नाले की सफाई का काम शुरू किया गया। लेकिन कांवड़ यात्रा के कारण यह काम बीच में ही छोड़ दिया गया। उन्होंने मांग उठाई कि नाले की सफाई काम पूरा कराते हुए दीवार का निर्माण कराया जाए।
ऐसा होने की स्थिति में पार्षद ने 15 अगस्त के समारोह के बाद आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। नगर आयुक्त और मौजूद अधिकारियों ने उन्हें नाले की सफाई और दीवार निर्माण का आश्वासन देकर शांत किया। पार्षद पवन चौधरी के साथ राजेश पटेल, आर्यन चौधरी, प्रमोद कुमार, मन्नु ठाकुर, सोनू, गौरव पटेल, पवन लोधी, मदनपाल, मानव पटेल, राकेश मोहन आदि शामिल रहे।