जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बांदा जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के मवाई बुजुर्ग गांव में दंपती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे दोनों की मौत हो गई।
देर रात जानकारी पर एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा, सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंची। घरवालों और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।
सूचना के अनुसार गांव निवासी राम रूप और उसकी पत्नी प्रीति में शुक्रवार दोपहर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। दोनों में देर शाम साढ़े छह बजे तक कहासुनी और मुहाचाही होती रही।
सल्फास की गोलियां गटक ली
घरवालों के मुताबिक शाम को प्रीति ने सल्फास की गोलियां गटक ली। उल्टियां होने और हालत बिगड़ने पर उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
इसकी जानकारी जैसे ही पति रामरूप को मिली। उसने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे हॉस्पिटल ले जाते, इससे पहले उसकी भी मौत हो गई। गांव में दंपती की मौत से कोहराम मच गया।
वजह अभी सामने नहीं आई
देर रात करीब 11:30 बजे जानकारी पर एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र और सीओ अंबुजा त्रिवेदी मौके पर पहुंची। बताया कि दंपती की आत्महत्या की पुष्ट वजह अभी सामने नहीं आई है।
जांच पड़ताल की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। मृतक अपने पीछे तीन बच्चे छह साल की बेटी, तीन साल और छह माह का बेटा छोड़ गए हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।