- पुलिस ने कार्रवाई तो की, उसके बावजूद बाजारों में 30 व 31 अक्टूबर को जमकर पटाखों की बिक्री हुई
जनवाणी संवाददाता |
दौराला: एनसीआर क्षेत्र में सख्ती के बावजूद दौराला से लेकर सकौती और लावड़ क्षेत्र में दीपावली के अवसर पर पटाखे धड़ल्ले से बिक्री हुए। पुलिस ने कार्रवाई तो की, उसके बावजूद बाजारों में 30 व 31 अक्टूबर को जमकर पटाखे बिक्री हुए। दौराला बाजार में दुकानदारों ने बेरोकटोक दो दिन में लगभग एक करोड़ कीमत के पटाखे बिक्री हो गए।
लगातार प्रतिबंध होने के बावजूद फिर भी दौराला में लगातार पटाखे बेचे गए हैं। बाजार में पुलिस इन्हें रोकने के बजाए इनकी बिक्री कराने में लगी रही। कई बार आलाधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन इसके बाद भी पुलिस के कान पर जू नहीं चली है।
दौराला के मुख्य बाजार में पटाखों की बिक्री का खेल पुलिस की मिलीभगत से शुरू हुआ। बताया गया कि दो दिन में बाजार में करीब डेढ़ करोड़ से अधिक के पटाखे बेचे गए। शहर और आसपास के क्षेत्र में पुलिस ने पटाखों पर पाबंदी रखी तो लोग पटाखे खरीदने दौराला, सकौती और लावड़ के बाजार में पहुंच गए। सैकड़ों की संख्या में छोटी-बड़ी अस्थाई और स्थाई दुकानों पर पटाखे बिक्री हो रहे थे। बाजारों में जहां पटाखे बिक्री हो रहे थे, वहां पुलिसकर्मी भी खड़े थे।
जिसकी वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गए। वहीं, माना जा रहा है कि प्रसारित वीडियो और फोटो दौराला बाजार के हैं। कई जगह पटाखे खरीदने और उसे फोड़ने को लेकर भी मारपीट तक की नौबत आ गई। इस मामले में थाना प्रभारी इंचौली नरेश कुमार का कहना है कि अवैध रूप से पटाखे बिक्री होने का मामला संज्ञान में नहीं हैं। इसकी जिम्मेदारी चौकी इंचार्ज को दी गई थी।
हर्षोल्लास से मनाया गया दिवाली का पर्व
दीपावली का त्योहार पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आतिशबाजी की रंगीन रोशनी से आसमान जगमगा उठा। हर ओर दिवाली का उल्लास दिखाई दिया। कहीं मेले लगे थे तो कहीं आतिशबाजी हो रही थी। रंगीन रोशनी से घर चमक रहे थे। बड़ों से लेकर बच्चों भी पटाखे व फूलझड़ियां जलाकर दीपावली पर्व मनाते हुए दिखाई दिए। दिवाली पर शाम को शुभ मुहूर्त में पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने एक-दूसरे के घर पहुंचकर शुभकामनाएं दीं। साथ ही खूब आतिशबाजी चलाई गई। लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर दीपक जलाए।
देर रात तक चारों ओर पटाखे की जमकर गूंज रही। विद्युत विभाग ने भी पूरी तैयारी कर रखी थी, जहां भी कोई फाल्ट हुआ, उसे तुरंत ठीक किया गया। इसके साथ आबूलेन, बेगमपुल, नई सड़क, सेंट्रल मार्के ट आदि स्थानों पर लगे दिवाली मेले में लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी। लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी भी की। इसके साथ लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।