Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

  • दूसरा साथी भाग निकला, चोरी की स्कूटी तमंचा और कारतूस बरामद

जनवाणी संवाददाता |

गाजियाबाद: थाना मसूरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बदमाश पर में गोली लगने से घायल हुआ है, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। बदमाश के पास से पुलिस ने चोरी की स्कूटी और तमंचा एवं कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाश पर एक दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं।

देहात जोन के डीसीपी विवेक यादव ने बताया कि शनिवार की देर रात मसूरी पुलिस आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि स्कूटी सवार दो बदमाश किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है और वह चौकी जेल के निकट देखे गए हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और बदमाशों की तलाश में लग गई। इसी क्रम में बदमाशों और पुलिस का आमना सामना नहर जाने वाले रास्ते पर बम्बा नहर के निकट हो गया। बदमाशों ने पुलिस को देखकर गोली चला दी और भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। जिसमें एक गोली एक बदमाश के पैर में लगी और गिर गया।

इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश का नाम गुफरान उर्फ गुड्डू पुत्र इरफान निवासी यासीन गढ़ी कस्बा डासना थाना वेव सिटी है। बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है और उसके खिलाफ हापुड़, गौतमबुद्ध नगर तथा गाजियाबाद में चोरी, लूट, डकैती एवं गैंगस्टर के 15 मुकदमे दर्ज हैं।

मसूरी थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। बदमाश से पूछताछ के बाद उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है। जिसे जल्द पकड़ लिया जाएगा। बरामद स्कूटी दिल्ली से चोरी की गई थी। जिसका मुकदमा दिल्ली में पंजीकृत है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...

All We Imagine As Light: पायल कपाड़िया को मिला डीजीए अवॉर्ड में नामांकन, इनसे होगा मुकाबला

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img