Saturday, August 23, 2025
- Advertisement -

बीमार धरती से उत्पादित फसल भी होगी ‘बीमार’: शाही

  • कृषि मंत्री ने चयनित कृषकों को किया बाजरा, मक्का, उड़द बीज के मिनी किटों का निशुल्क वितरण
  • मेरठ-सहारनपुर मंडल के तीन दिवसीय किसान मेले-प्रदर्शनी का आयोजन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सोमवार को कृषि विभाग के तत्वावधान में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ के प्रांगण में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मेरठ एवं सहारनपुर मंडल के तीन दिवसीय विराट किसान मेले एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मेले में कृषि मत्स्य रेशम पशुपालन गन्ना उद्यान विभाग बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान,

जिला विज्ञान इफको कृषि विज्ञान केन्द्र हस्तिनापुर सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ के जैव प्रौद्योगिकी पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान औद्योनिक महाविद्यालय के साथ-साथ निजी क्षेत्र से दयाल ग्रुप चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग भारत एग्रो मौलिक्यूल इंडियन क्रॉप आदि स्टॉल लगाये गये, तथा अपने उत्पादों एवं योजनाओं का प्रदर्शन किया गया।

27 से 29 मार्च तक चलने वाले मेले का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया। उन्होंने मेले में लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया। जिलाधिकारी दीपक मीणा मेले के उद्घाटन एवं स्टॉल अवलोकन के समय उपस्थित रहे। प्रमोशन आॅन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेन्ट योजना के अन्तर्गत 80 प्रतिशत अनुदान पर वितरित फॉर्म मशीनरी बैंक के अन्तर्गत प्राप्त ट्रैक्टरों की चाबी कृषकों को सौंपी गई।

इस अवसर पर मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बीमार धरती से उत्पादित फसल भी बीमार होगी, इसलिये भूमि की सेहत का सुधार करना आवश्यक है। उन्होंने समस्त गन्ने की पेराई तक चीनी मिल चलाने का आश्वासन दिया। कहा कि गत वर्ष का 99 प्रतिशत व इस वर्ष का 72 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान किया जा चुका है।

उन्होंने कृषि में नई तकनीक अपनाने बहुफसली खेती व दलहन तिलहन की खेती करने का भी कृषकों से आह्वान किया। इसके अतिरिक्त मिलिट उत्पादन, प्राकृतिक खेती आदि विषयों पर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों व विषय विशेषज्ञों ने सम्बोधन किया। इस अवसर पर डा. केके सिंह कुलपति सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ, भारत भूषण गर्ग, संजय सैनी, डा. पीके सिंह, श्रीमती नीलम त्यागी आदि ने भी विचार रखे।

मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने चयनित कृषकों को बाजरा, मक्का, उड़द बीज के मिनी किटों का निशुल्क वितरण किया। मेले के आयोजक अमर नाथ मिश्रा संयुक्त कृषि निदेशक, मेरठ मंडल मेरठ ने सभी सम्मानित अतिथियों एवं कृषकों का आभार व्यक्त किया।

संचालन ब्रजेश चन्द्रा उप निदेशक कृषि ने किया। मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, डा. केके सिंह, कुलपति सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ, भारत भूषण गर्ग समेत मेरठ एवं सहारनपुर मंडल के जनपदों से भारी संख्या में कृषकों ने प्रतिभाग किया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Share Market: छह दिन की रैली पर ब्रेक, शुरुआती कारोबार में टूटा शेयर बाजार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

मक्का में एनपीके यूरिया खाद का संतुलित प्रयोग करें

कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है...

जैविक खेती है कई समस्याओं का समाधान

ऋषभ मिश्रा दुनियाभर में बढ़ते पर्यावरण संकट को कम करने...
spot_imgspot_img