- अतराड़ा और आसपास के गांवों में शोक की लहर
जनवाणी संवाददाता |
खरखौदा: हापुड़-किठौर मार्ग पर बुधवार की देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक टकराने के बाद एक ही गांव के तीनों दोस्तों की मौत होने से अतराड़ा के साथ आसपास के गांवों में भी शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद तीनों के एक साथ अंतिम संस्कार में जनप्रतिनिधियों के अलावा हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। गांव में शोक के चलते घरों में नहीं सुलगे चूल्हे।
बुधवार को दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में हापुड़ गए अतराड़ा निवासी निखिल त्यागी उर्फ छोटू (23) पुत्र राकेश त्यागी, मनीष शर्मा (19) पुत्र देवराज शर्मा व प्रदुम्न त्यागी (31) पुत्र पारसी त्यागी बुधवार को हापुड़ निवासी दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के बाद घर वापस लौट रहे थे। उक्त मार्ग पर गांव अतराड़ा के निकट रंजीत देवता के पास खड़ी सीमेंट से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी बाइक टकरा गई।
जिसमें तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई थी। सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी गांव में परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। जिसमें क्षेत्रीय विधायक सत्यवीर त्यागी व पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश मंजूर व शशांक चौधरी अध्यक्ष मोहिउद्दीनपुर गन्ना समिति सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने अतराड़ा पहुंच तथा मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।
वहीं, हादसे में अतराड़ा निवासी तीन युवकों की मौत की खबर आसपास के गांवों में जंगल में आग की तरह फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र से आसपास के गांवों के भारी संख्या में लोग गुरुवार सुबह से ही अतराड़ा पहुंचने शुरू हो गए। पोस्टमार्टम के बाद गांव में पहुंचे तीनों युवकों के शवों के अंतिम संस्कार में पहुंचे क्षेत्र से हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। वहीं, गांव में तीन युवकों की मौत से शोक में पूरा गांव डूबा नजर आया। इस दौरान ग्रामीणों के चूल्हे भी नहीं सुलगे।