Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutहादसों को दावत दे रही पुलिया

हादसों को दावत दे रही पुलिया

- Advertisement -
  • मंत्री, विधायक अफसरों से गुहार के बाद मुसीबत
  • अब तक दर्जनों लोग हो चुके हैं हादसों का शिकार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एक पुलिया ठीक करा नहीं सके, दावा है पूरे महानगर की समस्याओं को समाधान कराने का लेकिन बेगमपुल व तिलक रोड तथा इससे सटे बेगमपुल और पीएल शर्मा रोड के वाशिंदे उलाहना दे रहे हैं कि महापौर पूरे महानगर की समस्याओं को क्या खाक दूर करेंगे, जहां उनका पुश्तैनी मकान था यानि तिकल रोड सेठ उन वाली गली उसकी पुलिया अरसे से टूटी हुई है, उसको तो अभी तक सही करा नहीं सके।

भाजपा का गढ़

लोगों ने बताया कि तिलक रोड पर जिस जगह की बात की जा रही है वह पूरा इलाका कैंट विधानसभा क्षेत्र में आता है जहां से भाजपा नेता अमित अग्रवाल को क्षेत्र के लोगों ने शानदार वोटों से जिताकर विधानसभा भेजा है। अमित अग्रवाल की पहचान वैसे भी विकास पुरुष की है, लेकिन तिलक रोड वाले पुलिया का विकास कब होगा, यह तो वक्त आने पर ही पता चल सकेगा, लेकिन यहां के भाजपा नेताओं को दूसरे लोग उलाना खूब दे रहे हैं कि एक पुलिस तो सही करा नहीं सकते और क्या खाक विकास कराओगे।

मुख्य मार्ग दिन भर यातायात

वार्ड-52 तिलक रोड बेगम पुल मुख्य बाजार को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग जिस पर दिन भर भारी वाहन आना-जाना लगा रहता है और यह सड़क बेगम पुल को बेगम बाग आदर्श नगर कचहरी पुल से होते हुए शास्त्री नगर तक को जोड़ने और आने जाने का मुख्य साधन बना हुआ है। तिलक रोड मोड पर सड़क की दुर्दशा रोज आना दुपहिया वाहन गिर जाते हैं लोगों को चोट लगती है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी आंख बंद करें बैठे हैं। इसी मार्ग पर महापौर हरिकांत का निवास भी स्थित है, लेकिन उसके बाद भी हालात बद से बदतर हैं।

दिन भर होते हैं हादसे

तिलक रोड सेठ ऊन वाली पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की वजह से यहां दिन भर हादसे होते रहते हैं। लोग चोटिल होते हैं और अपने नुमाइंदों तथा सिस्टम को चलाने वालों को कोसते रहते हैं। उनका कहना है कि एक पुलिया तक की मरम्मत नहीं करायी जा रही है। पब्लिक के नुमाइंदे और अफसर कर क्या रहे हैं। जब एक टूटी पुलिया उन्हें नहीं दिख रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments