जनवाणी संवाददाता |
मेरठ (मुंडाली) : नंगलामल में बीती रात आधा दर्जन से अधिक सशस्त्र नकाबपोश बदमाशों ने एक दंपति और उसके मासूम बेटे को बंधक बनाकर नकदी व जेवरात लूट लिए। बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट भी की। करीब डेढ़ घंटा दहशत बरपाने के बाद बदमाश फरार हो गए।
मुंडाली के नंगलामल में समयपुर मार्ग पर अनिल तोमर का मकान है। जिसमें अनिल का छोटा बेटा शिवम रहता है। शनिवार रात शिवम अपनी पत्नी प्रियंका व बेटे प्रांजल के साथ छत पर सोया हुआ था। देर रात करीब 12 बजे तमंचे व धारदार हथियारों से लैस 10-11 नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर उसके घर में घुसे और छत पर पहुंच शिवम दंपति की घेराबंदी कर खाना मांगने लगे।
Video Player
00:00
00:00