Wednesday, August 20, 2025
- Advertisement -

कंटेंटमेंट में प्रतिदिन हो सैनिटाइजेशन: डीएम शकुंतला गौतम

  • आरटॉइसीआर के सैंपलिंग बढ़ाए जाने के दिए निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: विकास भवन में बुधवार को कोविड-19 के संबंध में स्वास्थ्य विभाग व टीम-11 के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कंटेन्मेंट जॉन में रोजाना सेनेटाइज होना चाहिए। इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए।

डीएम शकुंतला गौतम ने कहा कांटेक्ट रेसिंग में कोई लापरवाही ना की जाए। उन्होंने अगस्त माह में हुए टेस्टों के बारे में भी समीक्षा की, जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि अगस्त माह में कुल 40139 टेस्ट हुए जिसमें आरटीपीसार 9726, एंटीजन 29993 व ट्रूनेट 420 टेस्ट किए गए।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिए कि आरटीपीसार के 360 टेस्ट प्रतिदिन अधिक होने चाहिए और एंटीजन के 1000 से ऊपर प्रतिदिन टेस्ट किए जाएं।

जनपद बागपत में वर्तमान में 41 कंटेंटमेंट क्षेत्र हैं , जबकि 10 हॉट स्पॉट क्षेत्र है सभी में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कंटेंटमेंट क्षेत्र में सीलिंग कड़ी होनी चाहिए और उस क्षेत्र में एलाउंसमेंट भी अवश्य करा दिया जाए।

उन्होंने कहा डोर स्टेप डिलीवरी बढ़ाई जाए इमरजेंसी सेवा में ही व्यक्ति अपने घर से निकले अनावश्यक रूप से कोई भी घर से बाहर ना निकले सभी को कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन कराया जाए।

जिलाधिकारी ने का कोविड-19 की कंट्रोल रूम में प्रतिदिन बैठक पूर्व की तरह की जाएगी समय से आना सुनिश्चित करें सभी संबंधित अधिकारी ।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके टंडन मुख्य विकास अधिकारी हुबलाल ,उप कृषि निदेशक प्रशांत कुमार, जी एम डी आई सी हिमांशु गंगवार, डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर ,जिला मलेरिया अधिकारी डॉ सरूचि शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र आदि उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मसूड़ों की सफाई भी है जरूरी

नीतू गुप्ता मसूड़ों की तकलीफ एक आम समस्या है। बहुत...

महिलाओं में कमर दर्द क्यों है आम

पुरुष की अपेक्षा नारियों का तन एवं मन दोनों...

थायराइड में परहेज करना जरूरी

हाइपोथायरायडिज्म एक ऐसी स्थिति है जिसमें थायरॉयड ग्रंथि पर्याप्त...

अपनी बेड़ियां

किसी शहर में एक लुहार रहता था। वह अपना...

Meerut News: 19 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी 112 पर तैनात सिपाही ने युवक की सीपीआर देकर बचाई जान

जनवाणी संवाददाता | गंगानगर थाना क्षेत्र के कसेरूबक्सर में रहने...
spot_imgspot_img

1 COMMENT

Comments are closed.