Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

DAINIK JANWANI UPDATE: कुछ ही देर में शुरू होगा मतदान, यहां हुआ वोटिंग टाइम में बदलाव

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में लोकतंत्र महोत्सव की शुरुआत 19 अप्रैल को हो गई थी। दूसरे चरण में 13 राज्यों के मतदाता 88 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। जिन 88 सीटों पर इस चरण में मतदान होगा उनमें आधी से अधिक सीटें यानी 52 भाजपा के पास थीं, वहीं कांग्रेस के पास 22 सीटें हैं।

आज शुक्रवार यानि 26 अप्रैल को सुबह सात बजे से लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान कुछ ही देर शुरू होगा।

‘बूथों पर सभी तरह के इंतजाम, मतदाता बाहर आएं और वोट करें…’, बोले मुख्य चुनाव आयुक्त

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम पिछले 2 साल से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। सभी बूथों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। वोटर्स के लिए पीने के पानी, पंखे सहित सभी इंतजाम किए गए हैं। मतदाताओं को चाहिए कि वो बाहर आएं और वोट करें। सुरक्षा का ध्यान रखा गया है, कहीं से भी हिंसा की कोई सूचना नहीं है, फिर भी सभी बूथों पर फोर्स मौजूद रहेगी।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- ‘यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने के लिए है…’

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव के पहले चरण (19 अप्रैल को हुए) ने स्पष्ट संदेश दिया कि जनता क्या चाहती है। यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने के लिए है, मुझे लगता है कि आज देश में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बेरोजगारी, मंहगाई और अमीर और गरीब के बीच की खाई है। उन्होंने नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस घोषणा पत्र पर लगाए गए आरोपों पर कहा कि प्रधानमंत्री कांग्रेस के घोषणा पत्र की ऐसी व्याख्या कर रहे हैं, जो उसमें है ही नहीं।

दूसरे फेज के लिए चुनाव आयोग की क्या है तैयारी?

चुनाव आयोग 50 प्रतिशत से ज्यादा पोलिंग स्टेशन पर सीसीटीवी से पैनी नजर रखेगा। कुल 251 चुनाव ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। दूसरे फेज के चुनाव के लिए 4100 पोलिंग स्टेशन ऐसे बनाए गए हैं, जिसकी सुरक्षा महिला कर्मचारियों के जिम्मे है, जबकि 640 पोलिंग स्टेशन की जिम्मेदारी दिव्यांग कर्मचारियों को दी गई है।

बिहार की चार लोकसभा सीटों पर बदला वोटिंग टाइम

बिहार में 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंग टाइम में बदलाव किया गया है। चुनाव आयोग ने यह फैसला भीषण गर्मी (हीट वेव) को देखते हुए लिया है। बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो कर शाम छह की बजाय सात बजे तक चलेगा। यानी 12 घंटे वोट डाले जा सकेंगे। भीषण गर्मी को देखते हुए वोटिंग का समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: नमो भारत स्टेशन पर खुला को-वर्किंग स्पेस

जनवाणी संवाददाता|मेरठ: गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर एक अत्याधुनिक...

Meerut News: भाजपा नेताओं ने कहा-सीजफायर राष्ट्र हित में लिया गया निर्णय

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: सीमा पर सीज फायर को भाजपाइयों...
spot_imgspot_img