Home Entertainment News दलेर मेहंदी ने सुनाया रुला देने वाला किस्सा, जिंदगी को लेकर किए...

दलेर मेहंदी ने सुनाया रुला देने वाला किस्सा, जिंदगी को लेकर किए चौंकाने वाले कई खुलासे

0

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: हर कामयाबी के पीछे काफी मेहनत होती है। ऐसी ही एक कहानी हैं पॉप सिंगर दलेर मेहंदी की जिन्हे आज भी बच्चा बच्चा जानता है। दलेर मेहंदी ने लोगों को ऐसे गाने दिए है जिसपर आज भी हर कोई थिरका पर मजबूर हो जाता है । दलेर मेहंदी का गाना तुनक तुनक तुन, बोलो ता रा रा और हो जायेगी बल्ले बल्ले जैसी धुनों के लिए जाने जाते हैं।

1 1

हाल ही में हुए इंटरव्यू में उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को साझा कर के सबको चौंका दिया। दलेर मेहंदी किसी जमाने में विदेश में टैक्सी चलाया करते थे। गाने के लिए अपनी ललक और दुनिया में नाम बनाने का सपना लेकर दलेर मेहंदी भारत आना चाहते थे।

5

उन्होंने कहा, “मैं अमेरिका में अपने भाइयों के साथ वर्क वीजा पर रहता था। हम कुछ समय बाद एक लिकर शॉप या पेट्रोल पंप खरीदना चाहते थे। लेकिन मुझे कुछ और करना था। मैं अपना नाम बनाना चाहता था।

दलेर मेहंदी ने किस्सा साझा करते हुए कहा, “मैं एक बार इवेंट पर परफॉर्म कर रहा था। वहां दारा सिंह और कबीर बेदी भी पहुंचे। मेरा गाना खत्म होने पर सबने मेरी बहुत प्रशंसा की, लेकिन दारा सिंह जी मुझसे मिलने आए और मैंने उन्हे भारत वापसी की बात बताई।

तब भारत में सिख दंगे हुए थे। दारा सिंह ने मुझे भारत आने से मना किया।” उन्होंने कहा था,”तुम्हें अगर अपना करियर बनाना है वो तुम यहां भी कर सकते हो। इसके लिए तुम्हे भारत जाने की जरूरत नहीं है।

दलेर मेहंदी ने आगे कहा , “एक महीने में मेरा ग्रीन कार्ड आने वाला था। मुझे लगा मैं यहां फंस जाऊंगा। जो करना है वो कभी नहीं कर पाऊंगा। मैंने चुपचाप अपना टिकट निकाला और भारत वापस आ गया।” दलेर मेहंदी ने फिर पीछे मुड़ के नहीं देखा और संगीत की दुनिया में अपने गानों से खलबली मचा दी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version