Wednesday, January 15, 2025
- Advertisement -

वक्फ जमीनों के अवैध कब्जाधारियों पर चलेगा ‘डंडा’

  • शासन सख्त, वक्फ बोर्ड चेयरमेन मेरठ पहुंचे, किया निरीक्षण

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में वक्फ प्रॉपर्टियों पर हो रहे अवैध निर्माण पर अब शासन सख्त हो गया है। शासन की मंशा है कि वक्फ प्रॉपर्टियों पर जिन लोगों ने भी कब्जा किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध कब्जाधारियों से एक एक इंच जमीन वापस ली जाएगी। यह कहना है उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमेन अली जैदी का। वो बुधवार को रामबाग कॉलोनी में बाकर जैदी के आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

उन्होेंने कहा कि इस बात पर मंथन चल रहा है कि शिया वक्फों की खाली पड़ी जमीनों को व्यापारियों को पट्टा अधिनियम के तहत लीज पर दिया जाएगा। इसके अलावा गरीब परिवारों के लिए सस्ते मकान भी वक्फ की खाली पड़ी जमीनों पर बनाया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने यह भी साफ किया कि दुकानों अथवा मकानों का आवंटन लॉटरी सिस्टम के आधार पर होगा। वक्फ सम्पत्तियों पर आए दिन हो रहे अवैध निर्माण पर चेयरमेन ने कहा कि मुख्यमंत्री के साफ आदेश हैं कि अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कोई नरमी न बरती जाए

तथा उनसे एक एक इंच जमीन का हिसाब लेकर उक्त जमीनें उनके कब्जे से मुक्त कराई जाएं। चेयरमेन अली जैदी ने कहा कि अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई के लिए पूरे प्रदेश में स्थानीय प्रशासन से बात की जा रही है। उन्होंने यहां तक कहा कि यदि जरुरत पड़ी तो अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जा सकता है। इस दौरान मोहर्रम कमेटी के मीडिया प्रभारी अली हैदर रिजवी ने भी चेयरमेन से वक्फ प्रॉपर्टियों की स्थिति को लेकर चर्चा की।

चेयरमैन के वक्फ प्रॉपर्टियों के निरीक्षण से हड़कम्प

उत्तर प्रदेश शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने बुधवार को रेलवे रोड स्थित वक्फ मनसबिया का निरीक्षण किया। यहां कुछ लोगों ने मनसबिया मुतवल्ली पक्ष के कार्यों पर अंगुली उठाई और उनका विरोध किया। इसके बाद चेयरमैन ने एक निगरानी कमेटी बनाने की बात कही ताकि मुतवल्ली के कार्यों पर नजर रखी जा सके। इससे पूर्व चेयरमैन ने अब्दुल्लापुर व मवाना स्थित शिया वक्फ प्रॉपर्टियों का भी निरीक्षण किया।

इसके बाद चेयरमैन मेरठ पहुंचे और मनसबिया गए। यहां उनका प्रधानाचार्य मौलाना अफजाल व मुतवल्ली दानिश अनवर सहित पूरे स्टाफ ने स्वागत किया। उन्होंने यहां कहा कि मनसबिया परिसर में हॉस्टल सुविधा को अपग्रेड किया जाएगा तथा तलबाओं के लिए कम्प्यूटर शिक्षा की व्यवस्था भी की जाएगी।

23 16

परिसर के निरीरक्षण के दौरान उन्होंने कई इसके रेनोवेशन के आदेश दिए। इसके बाद वहां कुछ लोग पहुंचे और मुतवल्ली पक्ष पर यह कहते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने मनसबिया की जमीन पर अवैध निर्माण कराया है और इसकी ऐवज में मुतवल्ली पक्ष ने लाखों रुपए का गबन किया है। वहां अकबर अली ने मुतवल्ली पक्ष पर आरोप लगाए।

इस बात का भी विरोध किया गया कि वहां मनसबिया प्रशासन की ओर से जो फौवारा निर्माण किया जा रहा है वो भी गलत है क्योंकि इसके निर्माण से आमाल करने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अकबर अली का कहना था कि यह फौवारा हॉस्टल के गेट के सामने बनाया जाए।

मासूम असगर ने भी चेयरमैन को अवैध निर्माणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस पूरे प्रकरण में चेयरमैन ने कहा कि वो मुतवल्ली के कार्यों पर निगरानी करने के लिए एक कमेटी का गठन करेंगे। बताते चलें कि अकबर अली पक्ष की ओर से मनसबिया के मुतवल्ली पर मुकदमा भी कायम किया गया है।

जांच करा लें, हम पूरी तरह पाक साफ: मुतवल्ली

इस पूर प्रकरण पर जब हमने मुतवल्ली दानिश अनवर का पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि जहां तरक्की होती है वहां आरोप भी लगते हैं। उन्होंने कहा कि हम पर जो आरोप लगे हैं वो बेबुनियाद हैं। जो चाहे जांच करा ले, हम पाक साफ ही निकलेंगे।

मुतवल्ली ने कहा कि बुधवार को जब उन्हें मनसबिया परिसर में अवैध निर्माण की शिकायत मिली तब वो खुद चेयरमैन के साथ संबधित स्थल पर गए और वहां जाकर निर्माण कार्य फौरन रूकवा दिया। उधर चेयरमैन ने भी निर्माण करने वाले को चेतावनी दी कि मुतवल्ली की इजाजत के बिना कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...

निजी स्कूलों के शिक्षकों से भेदभाव

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में निजी स्कूलों...
spot_imgspot_img