Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

रेलवे ट्रैक पर मिले जीजा साले समेत तीन लोगों के शव, हत्या की आशंका

  • पुलिस बता रही ट्रेन हादसा, जांच में जुटी

जनवाणी संवाददाता |

गाजियाबाद : लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में तीन युवकों के शव रविवार को रेलवे ट्रैक पर मिलने पर लोगों में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद लोनी बॉर्डर पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। जहां तीनों युवकों की हत्या की आशंका जताई जा रही है, वहीं पुलिस का कहना है कि तीनों की मौत ट्रेन से कटकर हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई कर रही है।

रविवार की तड़के करीब पांच बजे लोगों ने देखा कि तीन युवकों के शव लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटा हाजीपुर के अंडरपास के निकट रेलवे लाइनों पर पड़े हुए हैं। थोड़ी ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और मामले की जानकारी मिलने के बाद लोनी बॉर्डर थाना पुलिस के अलावा रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा जांच पड़ताल कर मृतकों की पहचान करने के प्रयास किया तो उनकी पहचान कई घंटे बाद 25 वर्षीय आसिफ पुत्र अनीश मोहम्मद निवासी ग्राम बड़का बागपत और 30 वर्षीय गुड्डू पुत्र हरपाल एवं 25 वर्षीय देवेश पुत्र वीरपाल निवासी संगम विहार गली नंबर 13 थाना लोनी बॉर्डर के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतकों में गुड्डू और देवेश आपस में जीजा साले हैं। देवेश गुड्डू का जीजा है, जबकि आसिफ इनका दोस्त था। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला ट्रेन हादसे का लग रहा है। रविवार तड़के हादसा होने के चलते हादसे का कोई चश्मदीद गवाह नहीं मिला है। मृतक तीनों लोग मेहनत मजदूरी करते थे। आसिफ शनिवार की रात करीब 9:00 बजे परिजनों से यह कहकर घर से निकला था कि वह अपनी ससुराल गौरीपुर निवाड़ा बागपत जा रहा है, लेकिन इसके बाद परिजनों को अगले दिन उसकी मौत की सूचना मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img