Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatमीतली गांव में एक व्यक्ति का शव मिला, हत्या की आशंका

मीतली गांव में एक व्यक्ति का शव मिला, हत्या की आशंका

- Advertisement -
  • मृतक की नहीं हो सकी है पहचान

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: कोतवाली क्षेत्र में मेरठ रोड पर मीतली चौराहे के निकट सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष बताई गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

मृतक की गर्दन पर चोट का निशान बताया गया है । माना जा रहा है किसी ने उसकी हत्याकर शव वहां लाकर डाला है जबकि पुलिस का कहना है कि उसकी मौत किसी वाहन की चपेट में आकर हुई है। शव के निकट ही किसी गाड़ी के टायर के निशान भी पाये गए हैं।

ग्राम प्रधान पति सतीश कुमार मीतली ने रविवार को सुबह गांव में चौराहे के निकट सड़क किनारे एक शव पड़ा होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। प्रधान केअनुसार वह रविवार को सुबह खेत में जा रहा। जब वह चौराहे पर पहुंचा तो उसकी नजर सड़क किनारे पड़े शव पर पड़ी और इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक शर्ट पहनने के बजाय अपनी कमर में बांधे था।

मतृक के गले पर चोट का निशान बताया गया है। माना जा रहा कि किसी ने गला रेतकर हत्या करने के बाद शव को वहां डाला है। दूसरी ओर पुलिस उसकी मौत सड़क हादसे होना बता रही है लेकिन मृतक के शरीर पर गर्दन के अलावा कहीं चोट का कोई निशान नहीं है। मौत का सहीं कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा।

साधु की नहीं हुई पहचान

रविवार को मृत हालत में मिले साधु की भी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। शनिवार को सिसाना घाट के निकट यमुना नदी में मछली पकड़ने वाले जाल में साधु का शव फंसा मिला था। साधु की हत्याकर शव नदी डाला गया था।

दो दिन में दो शव मिलने से पुलिस में हड़कम्प

कोतवाली क्षेत्र में दो दिन के अंदर दो अज्ञात शव मिलने से पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा है। सीओ ने कोतवाली प्रभारी को शवों के संबंध में शीघ्र पता लगाने के निर्देश दिए हैं। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि शवों के संबंध में आसपास के सभी जनपदों को सूचना दे दी गई है और उम्मीद है कि शीघ्र शवों की पहचान हो जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments