जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब खबर मिली कि डॉ. रंजन कुमार अपने घर में मृत पाए गए। प्रोफेसर के शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा कि मौत दो दिन पहले हुई होगी। फिलहाल मुकामी पुलिस ने मामले की जांच पड़ता शुरू कर दी है।

बता दें कि डॉ. रंजन कुमार शहीद मंगल पांडेय गर्ल्स डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर हैं। बताया गया कि प्रोफेसर रंजन कुमार बाथरूम में उलटे पड़े मिले। उनके माथे पर गहरी चोट लगी थी। खून बहने की वजह से मौत मानी जा रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, प्रोफेसर कॉलेज के पीछे बिल्डिंग में अकेले किराये के कमरे में रहते थे। उनकी मौत की सूचना पर पत्नी और परिजन बिहार के छपरा से फ्लाइट द्वारा मेरठ के लिए रवाना हो गए हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1