- दूसरे समुदाय के युवकों पर हमले का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
- हमला करने वालों की जल्द गिरफ्तारी न हुई तो बजरंग दल करेगा आंदोलन
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: पुलिस से बेखौफ आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने बजरंगदल के एक नेता पर तलवार और चाकुओं से हमला कर दिया। यह घटना सोमवार को मंडी थाना क्षेत्र के चिलकाना रोड पर हुई। घायल बजरंग दल नेता को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उनकी हालत गंभीर है। उधर, बजरंगदल कार्यकर्ताओं और अन्य हिंदू संगठनों मे आक्रोश है। उनका कहना है कि हमला दूसरे समुदाय के युवकों ने जानबूझकर किया है। बजरंग दल नेता की किसी से दुश्मनी नहीं है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बताया गया है कि सहारनपुर के धतोली गांव निवासी पुंवारका प्रखंड के बजरंग दल के प्रशांत सैनी नेता हैं। वह अपने परिवार के दो बच्चों को लेने सोमवार को दोपहर बाद चिलकाना रोड स्थित एक स्कूल पंहुचे थे। इस स्कूल का नाम लार्ड महावीरा बताया गया है। प्रशांत की बाइक स्कूल के नजदीक अचानक खराब हो गई। ऐसे में प्रशांत ने अपने एक साथी को फोन करके बुला लिया। इसी बीच करीब 6 से 7 अज्ञात हमलावरों ने प्रशांत को घेर लिया। इसके बाद उन पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। प्रशांत को बुरी तरह घायल हो गए और लहूलुहान हो जमीन पर गिर गए।
उधर हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची मंडी पुलिस ने घायल प्रशांत को आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंची। यहां प्रशांत तड़प रहे थे। उनका डाक्टरों ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद इलााज शुरू कर दिया। बता दें कि प्रशांत के शरीर पर कई जगह वार किए गए हैं। उसके बाजू में गंभीर चोट आई है। बजरंगदल के कार्यकर्ता पर दिन दहाड़े बीच सड़क पर हुए इस हमले की सूचना जैसे ही अन्य कार्यकर्ताओं को लगी तो जिला अस्पताल में जमावड़ा लग गया और मौके पर मौजूद प्रशांत के साथी ने दूसरे समुदाय के युवकों पर हमला करने का आरोप लगाया है।
वहीं बजरंगदल के नेताओं ने हमले की निंदा करते हुए पुलिस को चेतावनी दी है और कहा है कि यदि हमलवारों को जल्दी गिरफ्तार नही किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उधर, बजरंगदल के कार्यकर्ता पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी राजेश कुमार जिला अस्पताल पहुंचे और जानकारी जुटाई। एसपी सिटी का कहना है की जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। बता दें कि सहारनपुर बेहद संवेदनशील है। भाजपा सरकार में भी हिंदू संगठनों पर हमले की घटना किसी भी समय चिंगारी को शोला बना सकती है। फिलहाल, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठन पुलिस को लेकर आक्रोशित हैं। देर शाम तक भी मंडी पुलिस हमलावरों की परछाई तक न पा सकी थी।