Tuesday, April 29, 2025
- Advertisement -

Uttarakhand News: ट्रक से कुचलकर गोवंश की मौत, चालक गिरफ्तार

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: ऋषिकेश-श्यामपुर बाईपास मार्ग पर एक तेज गति से चल रहे ट्रक ने सड़क के किनारे एक गाय को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहां से गुजर रहे युवा मोर्चा के महामंत्री ने अपने साथी सहित इस ट्रक को मौके पर रोक लिया। ट्रक के मालिक ने उन्हें धमकी दी। मोर्चा महामंत्री अभिनव पाल की ओर से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसके बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अभिनव पाल निवासी गंगानगर ऋषिकेश द्वारा थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई कि शुक्रवार की शाम करीब 4.00 बजे करीब वह आरटीओ ऑफिस से गौरा देवी चौक की और जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि जीएसटी ऑफिस के समाने एक ट्रक जो तेज गति लापरवाही से ट्रक चला रहा था एक गाय को टक्कर मार दी। जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई ।

ट्रक चालक को उनके ओर उनके साथी विशु पाल निवासी बनखंडी, ऋषिकेश द्वारा रोका गया तो ट्रक चालक ने अपना नाम मोहम्मद मुनफेद बताया। उनके द्वारा ट्रक के मालिक से फोन में बात कराई गई तो ट्रक के मालिक ने यह बोला की तुझसे जो होता है वह कर लेना और तुझे भी देख लूंगा। इसके बाद अभिनव पाल द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके पुलिस को घटना से अवगत कराया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा ट्रक चालक मोहम्मद मुनफेद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Summer Skin Care: गर्मियों में अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, ग्लो के साथ चमकेगी त्वचा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img