- मनमानी और वसूली के खिलाफ कंडेला में महापंचायत, महापंचायत में प्रत्येक गांव में संघर्ष समिति बनाने का निर्णय
- मंच पर भाजपा नेताओं के साथ बैठे नजर आए विपक्षी नेता
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: विद्युत विभाग के खिलाफ गांव कंडेल में पांच गांवों के लोगों की सर्वजातीय महापंचायत हुई। महांपचातय में वक्ताओं ने विद्युत कर्मियों पर मनमानी एवं अवैध वसूली करने के आरोप लगाए। मंच से घोषणा की गई कि किसान नलकूपों पर विद्युत मीटर नहीं लगवाएंगे। न ही चेकिंग के लिए आने वाले विद्युत कर्मचारियों को घरों में घुसने देंगे।
रविवार को गांव कंडेला स्थित चौधरी मानसिंह राजकीय इंटर कलेज के मैदान में पूर्व प्रस्तावित कंडेला, शेखूपुरा, हिंगोखेड़ी, जगनपुर एवं गांव भूरा के ग्रामीणों की विद्युत विभाग के खिलाफ सर्वजातीय महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत की अध्यक्षता हिंदू गुर्जर 84 खाप के चौधरी, चौधरी रामपाल सिंह ने की। महापंचायत का शुभारंभ रणसिंघा बजाकर किया गया।