जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: मुख्यमंत्री उ.प्र. योगी आदित्यनाथ ने नव निर्मित महात्मा विदुर कलेक्ट्रेट सभागार बिजनौर में उद्यमियों, व्यापारियों से सवांद किया गया। उद्यमियों द्वारा नगीना कताई मिल के स्थान पर वृहद औद्योगिक आस्थान स्थापित करने का अनुरोध किया गया, जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर गुणवत्तापरक निस्तारण कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में है।
मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारियों व उद्यमियों से संवाद के दौरान कहा कि आर्गेनिक (जैविक) खेती को बढावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आॅर्गेनिक खेती को बढावा दिया जाये। उन्होंने कहा कि सरकार आॅर्गेनिक खेती को बढावा देने में पूर्ण सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा को बढावा दिया जाये। आज के युवाओं को बेहतर शिक्षा व माहौल मिले इसके लिये प्रयास किये जा रहे है। प्रदेश में प्रतिभाओ की कमी नहीं है। युवा रोजगार पाने के साथ-साथ रोजगार देने वाले भी बन रहे है।