Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutदीपक हत्याकांड: खुलासा न होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

दीपक हत्याकांड: खुलासा न होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

- Advertisement -
  • घटना का खुलासा न होने पर ग्रामीणों ने दोनों सीओ से की इस्तीफे की मांग
  • राज्यमंत्री दिनेश खटीक के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे
  • शोभा त्यागी ने घटना का खुलासा न होने पर पुलिस प्रशासन को भेंट की चूड़िया

जनवाणी संवाददाता |

परीक्षितगढ़: दीपक का सिर पुलिस बरामद नहीं कर सकी, जिसको लेकर रविवार को परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश फूट गया। आक्रोशित लोगों की भीड़ सड़क पर उतर आई और जाम लगा दिया। ये जाम खजूरी-मेरठ मार्ग पर लगाया गया। मौके पर पहुंची सीओ सदर देहात पूनम सिरोही, सीओ सूचिता सिंह व मवाना एसडीएम को प्रदर्शनकारियों ने खरी खोटी सुनाई।

दोनों सीओ से प्रदर्शनकारियों ने इस्तीफे की मांग तक कर डाली। जाम की सूचना पर एसपी देहात केशव कुमार व एडीएम (ई) भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया तथा शीघ्र ही हत्या का राजपाश करने का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीणों ने जाम खोलने को तैयार नहीं थे। आक्रोशित महिला शोभा त्यागी ने पुलिस प्रशाासन को चूडियां भेंट की। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदेश के राज्यमंत्री दिनेश खटीक के विरोध में मुर्दाबाद के नारे तक लगा दिये।

छह दिन पहले खजूरी निवासी दीपक त्यागी का सिर कटा शव ईख के खेत में पड़ा हुआ मिला था। परिजनों ने पुलिस के आला अफसरों के आश्वासन पर बिना सिर के ही दीपक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। रविवार को भाकियू वेस्ट यूपी उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी भी दीपक त्यागी के आवास पर पहुंचे और दीपक का कटा सिर व हत्यरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की, तभी सीओ सदर देहात पूनम सिरोही, सीओ सूचिता सिंह भी पहुंची तो ग्रामीणों ने दोनों सीओ को खरी खोटी सुनाई।

एसडीएम मवाना अखिलेश यादव से दीपक का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनाये जाने के बारे में पूछा तो एसडीएम ने कहा कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं, जिस पर मांगेराम व ग्रामीण आग बबूला हो गए। घटनास्थल पर डीएम के न पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की। पीड़ित पिता के साथ ग्रामीणों व नेताओं ने खजूरी-मेरठ मार्ग पर जाम लगा दिया तथा एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। जाम की सूचना पर एसपी देहात व एडीएम (ई) प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे तथा हत्यारों की शीघ्र ही गिरफ्तारी का आश्वान दिया, लेकिन ग्रामीण पुलिस प्रशासन की एक नहीं सुनी ओर जाम चलता रहा।

सिर का सुराग देने पर पांच लाख का इनाम

दीपक हत्याकांड के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण पीड़ित पिता के साथ मेरठ-खजूरी मार्ग पर जाम लगा दिया था। जाम में दीपक के पिता धीरेन्द्र त्यागी ने एसपी देहात के सामने रोते हुए कहा कि उन्हें प्रशासन से कोई आर्थिक सहायता नहीं चाहिए। अगर पुलिस मेरे पुत्र का सिर व हत्यारोपियों को गिरफ्तार करती है तो वह पुलिस को पांच लाख का इनाम देंगे। पीड़ित पिता की बात सुनकर पुलिस प्रशासन ने शर्मिंदगी महसूस की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments