जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सीएम एकनाथ शिंदे को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि, शिवसेना नेता कल्याण डोंबिवली नगर निगम की स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष दीपेश पुंडलिक म्हात्रे उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए।
एकनाथ शिंदे की अध्यक्षतावाली पार्टी छोड़ दी
दरअसल, पूर्व कॉर्पोरेटर म्हात्रे ने सीएम एकनाथ शिंदे की अध्यक्षतावाली पार्टी छोड़ दी और बीते दिन यानि रविवार को अपने समर्थकों के साथ पूर्व सीएम की अध्यक्षता वाली पार्टी में शामिल हो गए। बता दें कि म्हात्रे के अलावा छह अन्य कॉर्पोरेटर भी शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हो गए हैं।