नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। तो आइये जानते है एक्ट्रेस की वायरल वीडियो के बारे में… बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अक्सर ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं। एक बार फिर दीपिका पादुकोण चर्चा में आ गयी हैं। एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था और इस दौरान उनका लुक काफी शानदार था। इस दौरान एक्ट्रेस ने अमेरिका के सिंगर को इग्नोर कर आगे निकल गयीं। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दीपिका पादुकोण की वायरल वीडियो कि बात करें तो एक्ट्रेस को आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। हॉलीवुड सिंगर जेसन डेरुलो दीपिका पादुकोण के सामने एयरपोर्ट पर आने के बाद भी अभिनेत्री उनको नहीं पहचान पाई।सिंगर जो कि गेट पर खड़े थे, उन्हें ध्यान दिए बिना वो निकल गईं। यूजर्स दीपिका को लेकर कई फनी मीम्स अमेरिकी गायक जेसन डेरुलो को शेयर कर ट्रोल कर रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने प्रिंट ओवरकोट पहना हुआ था। इस ओवरकोट में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थी।
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कई तरह की बातें इसको लेकर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, “क्या उसने जेसन डेरुलो को नजरअंदाज किया?” दूसरे ने लिखा, “हाहाहाह जेसन डेरुलो! गरीब है।” इस तरह के ढेरों कमेंट्स सामने आ रहे हैं लेकिन दीपिका ने किसी तरह का रिएक्शन इसको लेकर नहीं दिया है।