Deepika Padukone: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस वक्त अपने होने वाले बच्चों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में दीपिका अपनी पति रनवीर सिंह के साथ छुट्टियां बिताकर वापस भारत लौटी है। जिस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो गया था। बताया जा रहा है कि दीपिका का एक फैन उनकी वीडियो बना रहा था लेकिन अभिनेत्री को यह बिल्कुल पंसद नहीं आया और उन्होंने कैमरे के आगे हाथ रख दिया। अब यह वीडियों फिर से एक बार चर्चाओं में आ गया है। जिसमें इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स दीपिका पादुकोण के बर्ताव की जमकर आलोचना कर रहे हैं। तो वहीं कुछ उनका सपोर्ट करते हुए भी नजर आए हैं।
वीडियो को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस वीडियो को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया गया इसके पीछे की वजह दीपिका का निजता का उल्लंघन बताई जा रही है। वहीं वायरल वीडियो पर एक यूजर ने दीपिका का सपोर्ट करते हुए लिखा था कि आप इस वीडियो को क्यों पोस्ट कर रहे हो जबकि हम देख पा रहे हैं कि दीपिका नहीं चाहती है कि उनकी फोटो खींची जाए
दीपिका फोटो खिंचवाना नहीं चाहतीं
इसके अलावा एक यूजर्स ने लिखा, दीपिका फोटो खिंचवाना नहीं चाहतीं। वह खुश नहीं दिख रही हैं। उनकी निजता का सम्मान करें!” वहीं, एक और यूजर ने लिखा था, “प्रेग्नेंसी के वक्त में यह दीपिका की इच्छा है कि वह फोटो खिंचवाए या फिर नहीं।”
दीपिका का वर्कफ्रंट
दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्मों में ‘कल्कि 2989 एडी’ और ‘सिंघम अगेन’ शामिल हैं। इनमें से ‘कल्कि 2989 एडी’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। उन्हें उम्मीद है कि इस फिल्म में कुछ नया देखने को मिलेगा। बता दें कि, फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी नजर आएंगे।
वहीं, ‘सिंघम अगेन’ निर्देशक रोहित शेट्टी की सिंघम फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म है। इसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर और टाइगर श्रॉफ भी काम कर रहे हैं। इसे अगस्त 2024 में रिलीज किया जाएगा।