Saturday, January 4, 2025
- Advertisement -

दीपिका पादुकोण की वीडियो वायरल, लोग बोले- ‘इतने कपड़े सूट नहीं करते उर्फी की दीदी।’

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, इस गाने को लेकर जमकर विवाद हो रहा है। लोगों का कहना है कि दीपिका पादुकोण की बिकिनी का कलर भगवा है और वह लोगों की भावनाओं को आहत कर रहा है। इसके बाद से फिल्म ‘पठान’ के बायकॉट की मांग जोर पकड़ रही है।

इस विवाद के बीच दीपिका पादुकोण पहली बार स्पॉट हुई हैं और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो पर जहां उनके फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने दीपिका पादुकोण को बुरी तरह से ट्रोल किया है।

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। वह मुस्कुराते हुए पैपराजी से बात कर रही थीं। पैपराजी ने उनसे कहा कि मेसी के साथ सेल्फी ले लेना हम उनके बहुत बड़े फैन हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण कतर जा रही थीं। बीते दिनों खबरें आई थीं कि वह फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का अनावरण करने वाली हैं। फिलहाल, दीपिका पादुकोण के इस वीडियो के आने के बाद लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

दीपिका पादुकोण के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘इतने कपड़े सूट नहीं करते उर्फी की दीदी।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘बिकिनी नहीं पहनी है मैम ने।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘टुकड़े टुकड़े गैंग की सरदार।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘कौन है ये।’ इस तरह तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने दीपिका पादुकोण की क्लास लगाई है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण इस फिल्म के अलावा फिल्म ‘फाइटर’, फिल्म ‘द इंटर्न’ और फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में नजर आने वाली हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kiara Advani: कियारा की टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट, इस वजह से बिगड़ी थी तबियत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Lohri 2025: अगर शादी के बाद आपकी भी है पहली लोहड़ी, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img