Monday, April 14, 2025
- Advertisement -

Baghpat News: मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए डीएम से मिला प्रतिनिधि मंडल

  • मीतली में प्रस्तावित है मेडिकल कॉलेज
  • जानता वैदिक कॉलेज की प्रबंध समिति के प्रस्ताव के बाद शुरू हुआ विवाद

जनवाणी संवाददाता

बागपत: मीतली में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिला और मीतली में ही कॉलेज के निर्माण की मांग की है। डीएम ने मतस्य विभाग की एनओसी मांगी है।
पिछले चार वर्षों से मीतली में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। उस ज़मीन को राजस्व विभाग के नाम भी कर दिया गया। ग्राम पंचायत की ओर से कॉलेज के निर्माण का प्रस्ताव भी किया गया। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।

जनता वैदिक कॉलेज की प्रबंध समिति ने 96 बीघा जमीन मेडिकल कॉलेज के लिये दान में देने का प्रस्ताव डीएम को दे दिया है। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के निर्माण की मांग को लेकर मीतली में माह पंचायत हुई थी। जिसमे मीतली में ही कॉलेज का निर्माण कराये जाने की बात कही गई थी। साथ ही इस प्रकरण के लिए 21 सदस्यीय कमेटी बनायी गई थी।

यह कमेटी शुक्रवार को डीएम अस्मिता लाल से मिली और मेडिकल कॉलेज का निर्माण मीतली में ही कराने की माँग की। उन्होंने कहा कि मीतली में जब पहले ही इसकी प्रक्रिया चल रही है तो दूसरी जगह नहीं बनना चाहिए।

डीएम ने कमेटी को मतस्य विभाग से एनओसी लाने की कहा। कमेटी ने चेतावनी दी कि अगर दूसरी जगह मेडिकल कॉलेज गया तो आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान चेयरमैन ठाकुर प्रदीप सिंह, सपा नेता बिल्लू प्रधान, भाकियू ज़िला अध्यक्ष प्रताप गुर्जर, जितेंद्र प्रमुख, देवेंद्र प्रमुख, इन्द्रपाल प्रधान, रमेश कुशवाह, अजयवीर प्रधान आदि रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मुंडाली में घुड़चढ़ी में विवाद पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या

जनवाणी संवाददाता | मुंडाली: बढ़ला कैथवाड़ा में घुड़चढ़ी के दौरान...

​World News: रूस-यूक्रेन के बीच जबरदस्त युद्ध, 21 लोगों की मौत,कईं घायल

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: एक बार फिर ​रूस-यूक्रेन युद्ध...
spot_imgspot_img