जनवाणी ब्यूरो ।
नई दिल्ली: आज सोमवार को राजधानी दिल्ली में होली को लेकर सीपी ट्रैफिक ने गाइडलाइन जारी की है। स्पेशल सीपी ट्रैफिक एसएस यादव ने बताया कि ट्रिपल राइडिंग, कम उम्र में वाहन चलाने और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर रोक लगाने के लिए धरना दिया जाएगा। साथ ही मोबाइल पिकेट भी शराब की रैंडम चेकिंग करेंगे और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई।
To check on black films, triple riding, underage driving, and without a helmet driving pickets will be there. Mobile pickets will also do random checking for liquors and police will take strict action against drunken driving: SS Yadav, Special CP Traffic
— ANI (@ANI) March 6, 2023
एसएस यादव ने यह भी कहा कि, होली पर्व के दिन आवश्यकतानुसार पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जायेगी। जैसा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती है, हम चाहते हैं कि होली के दौरान सभी दिल्लीवासी सुरक्षित और स्वच्छ रहें।